पत्नी के आरोपों पर हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा

Webdunia
शनिवार, 7 अगस्त 2021 (11:01 IST)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। शालिनी तलवार ने हनी सिंह से 10 करोड़ रुपए बतौर मुआवजे की मांग भी की है। उन्होंने हनी सिंह के परिवार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

 
पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद से ही हनी सिंह ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब उन्होंने इसपर अपनी बात रखी है। हनी सिंह ने एक लंबा-चौडा पोस्ट शेयर कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि यह सच से काफी दूर है।
 
हनी सिंह ने लिखा, मेरी पत्नी शालिनी द्वारा मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं। मैं दिल से दुखी हूं। मैंने पहले कभी कोई पब्लिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया फिर चाहे मेरी लिरिक्स को क्रिटिसाइज किया गया हो या मेरी हेल्थ को लेकर तरह-तरह की बातें की गई हो। मीडिया ने जब मेरे खिलाफ नेगेटिव कवरेज की तब भी मैंने कोई स्टेटमेंट नहीं जारी किया।
 
उन्होंने लिखा, इस बार मेरी चुप्पी इसलिए टूटी है क्योंकि मेरे परिवार पर आरोप लगाए गए हैं। मेरे बूढ़े मां बाप और मेरी छोटी बहन पर भी आरोप लगे हैं। यह वह लोग हैं जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े थे। यह सारे आरोप एकदम बेबुनियाद है। मैं 15 सालों से इंडस्ट्री से जुड़ा हूं कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुका हूं। सभी को इस बारे में पता है कि मेरी पत्नी के साथ मेरा रिश्ता कैसा है।
 
हनी सिंह ने लिखा, मैं इन आरोपों को खारिज करता हूं। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि मामला कोर्ट में है और मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। सच सामने आएगा। मैं अपने फैंस और सभी जानने वालों से अपील करूंगा कि जब तक सच सामने नहीं आ जाता वह किसी नतीजे पर ना पहुंचे। मुझे भरोसा है कि सत्य की जीत होगी। हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आपका यो यो हनी सिंह।
 
बता दें कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में याचिका दाखिल की है। तलवार ने आरोप लगाया है कि वह स्वयं को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं और उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है। 
 
शालिनी तलवार ने आरोप लगाया है कि कई बार पति और ससुराल पक्ष ने उन्हें शारीरिक, शाब्दिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने दावा किया कि गत कुछ सालों में हनी सिंह ने उनकी कई बार पिटाई की और वह डर के साये में रह रही हैं, क्योंकि सिंह और उनके परिवार ने शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिकंदर के समर्थन में सलमान खान के फैंस, नेगेटिव ऐड कैंपेन से हो रही है फिल्म को गिराने की कोशिश

बॉबी देओल की ‘आश्रम’ ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़

छोरी 2: तिलिस्मी ताकतों से जूझती माँ की डरावनी दास्तान 11 अप्रैल को आएगी सामने

जाट में सनी देओल का देसी एक्शन अवतार, बैसाखी पर सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

सलमान खान का स्टारडम बरकरार, लेकिन फिल्मों के चुनाव पर उठ रहे सवाल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख