बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन के पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें अचानक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राकेश रोशन की गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई है।
खबरों के अनुसार 16 जुलाई को राकेश रोशन की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया था। जांच में पता चला कि उन्हें एंजियोप्लास्टी की जरूरत है।
अब राकेश रोशन की सेहत में सुधार है। राकेश रोशन की बेटी सुनैना ने अपने पिता की हेल्थ अपडेट को लेकर जानकरी दी है। अमर उजाला के मुताबिक सुनैना ने कहा, पापा की गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई है, लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वह अभी आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि राकेश रोशन के साथ अस्पताल में पत्नी पिंकी रोशन, बेटे रितिक और बेटी सुनैना के अलावा रितिक की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद भी मौजूद हैं। सभी मिलकर राकेश रोशन की हेल्थ का पूरा ध्यान रख रहे हैं।