sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या होता अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता? भल्लादेव ने दिया मजेदार जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie bahubali

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (13:28 IST)
साल 2015 में रिलीज हुई एसएस राजौमली की फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने प्रभास को पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया। 'बाहुबली' की रिलीज के बाद सभी यह जानने को बेकरार थे कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? 
 
इस सवाल का जवाब साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में मिला। लेकिन अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो क्या होता? अब इसका जवाब फिल्म में 'भल्लादेव' का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने दिया है। 
 
'बाहुबली: द बिगनिंग' की रिलीज के 10 साल पूरे होने पर प्रभास और राणा दग्गुबाती के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार चिट-चैट हुई। Bahubali नाम के X हैंडल पर लिखा था कि अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो क्या होता? इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए राणा दग्गुबाती ने लिखा, 'उसकी जगह मैं उसे मार देता।'
 
इतना ही नहीं प्रभास ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, 'अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो क्या होता? इसके साथ प्रभास ने लिखा, 'भल्ला मैंने, ऐसा इस (पैसों) वजह से होने दिया।' 
 
बता दें कि फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास, राणा दग्गुबाती, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में प्रभास ने अमरेंद्र बाहुबली और महेन्द्र बाहुबली का किरदार निभाया है। वहीं राणा दग्गुबाती ने भल्लादेव और सत्यराज ने कटप्पा का किरदार निभाया है। फिल्म के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किंगडम की रिलीज से पहले विजय देवरकोंडा को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर