Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक रोशन के नाना मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जे. ओमप्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें रितिक रोशन के नाना मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जे. ओमप्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन
Photo : Twitter
रितिक रोशन के नाना और बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर जे. ओमप्रकाश का 93 की उम्र में निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थे। उन्‍होंने इंडस्‍ट्री को कई यादगार फिल्‍में दीं।


जे. ओमप्रकाश की पहली फिल्म 'आप की कसम थी'। जिसमें लीड रोल में राजेश खन्ना और एक्ट्रेस मुमताज थी। जे. ओमप्रकाश ने कई पंजाबी फिल्में भी बनाई है जिसमें आसरा प्यारा दा को काफी तारीफ मिली थी। खास बात यह है कि उनकी ज्‍यादातर फिल्‍मों के नाम अंग्रेजी के अक्षर 'ए' से शुरू होते हैं। जे ओमप्रकाश का मानना था कि ए अक्षर उनकी फिल्मों के लिए लकी साबित होता है।
 
webdunia
Photo : Twitter
बतौर निर्माता जे. ओमप्रकाश ने अफसाना दिलवालों का,अजीब दास्तान हैं ये,आप का साथ, आखिर क्यों, आशा, आंधी जैसी फिल्में बॅालीवुड को दी हैं।
 
रितिक रोशन अपने नाना के काफी करीब थे और वे अक्सर इंटरव्यू के दौरान उनका जिक्र करते थे। हाल में सुपर 30 के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके नाना सुपर टीचर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साहो के गाने 'इन्नी सोनी' से श्रद्धा कपूर ने शेयर किया अपना दिलकश लुक, फैंस कर रहे जमकर तारीफ