हुमा कुरैशी बोलीं- महिला एक्शन फिल्मों में हो सकती हैं सफल

Webdunia
शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (12:36 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म 'वलिमाई' रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में हुमा जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं। एक्शन आधारित फिल्म वलिमाई करने को लेकर अपने उत्साहीत हुमा ने कहा कि मैं सोचती हूं पर्याप्त एक्शन फिल्म महिला को आज नहीं मिल रही है। महिला भी एक अच्छी एक्शन फिल्म कर सकती है। हमें अवसर और बजट ऐसे एक्शन फिल्मों को बनाने के लिए मिलना चाहिए।

 
एक्शन भूमिका के लिए अपनी तैयारी के बारे में बातचीत करते हुए हुमा जो इस समय के शुद्ध कलाकार के तौर पर जानी जाती हैं उन्होंने कहा, मेरी तैयारी हर समय निर्देशक को सुनने को लेकर रहती है और सकारात्मक चीजों के अनुसरण की रहती है। मैं सोचती हूं मैं यहां पर हूं क्योंकि मेरे निर्देशक और निर्माता ने सोचा कि मुझमें सुरक्षाकर्मी की मजबूती है और मैं किसी ऐसे की तरह दिखती हूं जिसमें सौहार्द भी है।
 
हुमा ने कहा, मुझे फिल्म के लिए काफी अभ्यास करना पड़ा। लेकिन किसी भी सूरत में मैंने काफी किक बॉक्सिंग की, मैं सोचती हूं यह प्राकृतिक रूप से हुआ। हुमा जो सोचती है कि वलिमाई बड़ी भारतीय एक्शन फिल्म होगी। अपने अनुभाव का साझा करते हुए उन्होंने कहा, फिल्म के एक दृश्य में मुझे लॉरी चलानी पड़ी। मुझे बुलाया गया और कहा गया कि आपको लॉरी चलाना है। मैं खुशी से तैयार हो गई।
 
उन्होंने कहा, मैंने बड़े ट्रक के गियर तरीके के बारे में पूछा और तैयार हो गई। मुझे विश्वास था लेकिन टीम काफी घबराई हुई थी क्योंकि रात्रि में शूटिंग होना था और वहां दूसरे वाहन भी थे। मैं इसे करने को लेकर उत्साहित थी और निर्देशक के मुस्कराहट ने मेरा दिना बना दिया। वे वास्तव में खुश थे कि मैं इसे कर सकती हूं।
 
लीक से हटकर किरदार निभाने के लिए मशहूर हुमा से जब पूछा गया कि वलिमाई एक तरह की भूमिका से अलग प्रबुद्ध प्रयास है? इस पर उन्होंने कहा, मैंने हमेशा अलग किरदार निभाए और थोड़े में सबकुछ करने का प्रयास किया। एक्शन फिल्म में हूं छोटी भारतीय ओटीटी फिल्म, ओटीटी फिल्म, अंतरराष्ट्रीय फिल्म, क्षेत्रिय फिल्म और अब इस बड़े भारतीय फिल्म में हूं। इसलिए मैं नहीं सोचती मैंने कभी भी एक ही तरह की भूमिका निभाया। मेरे लिए तरह-तरह की भूमिका महत्वपूर्ण है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

श्रद्धा कपूर का बॉस लेडी अवतार, तस्वीरें शेयर करके फैंस से पूछा यह सवाल

संगीत जगत से दुखद खबर आई सामने, शास्त्रीय गायक पंडित संजय राम मराठे का निधन

जाकिर हुसैन के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सेलेब्स ने जताया शोक

सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा तोहफा, रिलीज होगा सिकंदर का टीजर!

शिप ऑफ थिसियस से लेकर तुम्बाड तक, देखिए सोहम शाह की सबसे यादगार परफॉर्मेंस

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख