'इंडियाज गॉट टैलेंट' ने किया अपने टॉप 14 कंटेस्टेंट्स का ऐलान

Webdunia
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (13:16 IST)
पूरे भारत से बेमिसाल प्रतिभाओं का स्वागत करते हुए, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के टैलेंट रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का 15 जनवरी को एक जोरदार प्रीमियर हुआ। अर्जुन बिजलानी द्वारा होस्ट और जजों के एक शानदार पैनल - शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर, बादशाह और मनोज मुंतशिर द्वारा जज किए जा रहे इस शो का 9वां सीज़न देश भर से कुछ अनूठी और बेमिसा प्रतिभाओं को सामने लाने में सफल रहा है। 

 
इस सीज़न के 'गजब देश के अजब टैलेंट' में से इस शो ने आखिरकार अपने टॉप 14 प्रतियोगियों को चुन लिया है, जो इंडियाज़ गॉट टैलेंट का प्रतिष्ठित खिताब और इस ट्रॉफी को जीतने के लिए आगे मुकाबला करेंगे। जजों ने टॉप 14 कंटेस्टेंट्स को चुन लिया है, जिनमें मुंबई से सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती, हिप-हॉप डांसर्स डिमोलिशन क्रू और सिंगिंग ग्रुप यूफोनी बैंड, दिल्ली से डांस ग्रुप बॉम्ब फायर क्रू और सिंगिंग ग्रुप सूफी निज़ामी शामिल है।
 
इसके अलावा गुरुग्राम से कैलिस्थेनिक्स और बॉडी बैलेंसिंग ग्रुप वर्कआउट वॉरियर्स और स्टंट ग्रुप वॉरियर स्क्वाड, आगरा से डांस क्रू क्रेज़ी हॉपर्स, कोलकाता से हेयर एरियल एक्ट आर्टिस्ट साथी डे और डांस ग्रुप बैड साल्सा, जबलपुर की गायिका इशिता विश्वकर्मा, जबलपुर और भरतपुर से बीट-बॉक्सर और बांसुरीवादक की जोड़ी क्रमशः दिव्यांश और मनुराज, अमृतसर से सिंगर ऋषभ चतुर्वेदी और विशाखापटनम से मशहूर जादूगर बीएस रेड्डी शामिल हैं।
 
19 वर्षीय गायिका इशिता ने लता मंगेशकर का लोकप्रिय गीत 'तू जहां जहां चलेगा' गाकर अपनी भावपूर्ण आवाज से जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी परफॉर्मेंस, जो उनके दिवंगत पिता को एक श्रद्धांजलि थी, ने जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बादशाह के दिलों के तार छेड़ दिए। बादशाह ने भीगी आंखों से उनकी तारीफ की और कहा कि वो इंडस्ट्री में आने के काबिल हैं, जबकि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि उनकी परफॉर्मेंस अद्भुत थी और उन्होंने मंच पर जाकर ईशिता को गले लगा लिया। 8 सदस्यों के ग्रुप यूफोनी बैंड ने ‘खोया खोया चंद’ और ‘रूप तेरा मस्ताना’ का क्लासिक संगम पेश किया, जिसमें मधुर सुरों और बांसुरी की तान के साथ-साथ बीटबॉक्स और रैप सेशन समेत कई दिलचस्प एलिमेंट्स शामिल थे। 
 
25 वर्षीय साथी डे ने अपने 'एज ऑफ द सीट' एरियल एक्ट से जजों को चौंका दिया लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी था। आज तक हमने भारतीय टेलीविजन पर कई एरियल एक्ट देखे हैं, लेकिन साथी ने अपने बालों के सहारे झूलते हुए इस पूरे एक्ट को किया और सबको चौंका दिया। साथी के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हुईं शिल्पा ने मंच पर जाकर उन्हें गले लगा लिया और उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की। 
 
सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती ने एक सैंड आर्ट के साथ सभी को मंत्रमुग्ध और भावुक कर दिया, जिसमें एक मां-बेटे के रिश्ते को दर्शाया गया है। इसमें बड़ी खूबसूरती से महिलाओं के संघर्ष और कठिनाइयों को दिखाया  गया, जिनका सामना वो अपने चेहरे पर मुस्कान लिए करती हैं। शिल्पा इस एक्ट को देखकर बहुत भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि वो अपनी मां की पूजा करती हैं और वाकई ये मानती हैं कि वो आज जो कुछ भी हैं, अपनी मां की वजह से हैं।
 
डिमोलिशन क्रू, जो कि 26 सदस्यों का एक ग्रुप है, ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। क्रू की परफॉर्मेंस देखकर बादशाह हैरान रह गए जबकि शिल्पा ने गोल्डन बज़र दबा दिया। बैड साल्सा ने एक जोरदार प्रस्तुति से जजों के होश उड़ा दिए और दर्शकों एवं जजों को कुछ ऐसे साल्सा मूव्स दिखाए, जो ‘पहले कभी नहीं देखे’ गए। संगीतकार जोड़ी दिव्यांश और मनुराज की बीटबॉक्सिंग और बांसुरी की अनूठी जुगलबंदी देखकर बादशाह ने इसे एक लट्ठ-तोड़ परफॉर्मेंस बताया। 
 
संयुक्त राज्य अमेरिका से जादूगर के लिए ऑस्कर पाने वाले पहले भारतीय जादूगर बीएस रेड्डी ने कुछ अविश्वसनीय जादू दिखाया। एक लड़की को हवा में उठाने से लेकर जजों के सामने एक जोड़े को गायब करने तक, बीएस रेड्डी ने अपनी जादुई कला से सभी को हैरान कर दिया।
 
क्रेज़ी हॉपर्स की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस ने जज किरण खेर को इस कदर प्रभावित किया कि वो उन्हें गोल्डन बज़र देने से खुद को रोक ना सकीं। अपने हैरतअंगेज़ एक्रोबेटिक स्टंट से जजों को प्रभावित करते हुए वॉरियर स्क्वाड ने मंच पर समां बांध दिया और सभी का दिल जीत लिया। 
 
बॉम्ब फायर क्रू ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी जजों को चौंका दिया, जिनमें कुछ पावर-पैक्ड डांस मूव्स और ऐक्रोबैट्स शामिल थे! उनकी ग्रुप मेंबर प्रियंका की कहानी ने किरण खेर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को इमोशनल कर दिया। अंत में एक शानदार सरप्राइज़ जोड़ते हुए आने वाले हफ्तों में 15वां कंटेस्टेंट दर्शकों द्वारा चुना जाएगा, जिससे ये शो दर्शकों के लिए और ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।

यह भी पढ़िए:
सोनू सूद बने मसीहा, घायल युवक की बचाई जान

मुझे लता जी नहीं 'मां' कहो, शोएब अख्तर ने बताया किस्सा

लता मंगेशकर को अपना गाया यह गीत कभी नहीं आया पसंद

कियारा आडवाणी ने मैगजीन के लिए कराया हॉट फोटोशूट

अक्षय ने टाइगर से पूछा कि क्या तू मुझसे टक्कर लेगा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

श्रद्धा कपूर का बॉस लेडी अवतार, तस्वीरें शेयर करके फैंस से पूछा यह सवाल

संगीत जगत से दुखद खबर आई सामने, शास्त्रीय गायक पंडित संजय राम मराठे का निधन

जाकिर हुसैन के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सेलेब्स ने जताया शोक

सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा तोहफा, रिलीज होगा सिकंदर का टीजर!

शिप ऑफ थिसियस से लेकर तुम्बाड तक, देखिए सोहम शाह की सबसे यादगार परफॉर्मेंस

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख