इसरा के स्थापना दिवस पर‌ ऐतिहासिक पहल, ISRA अब बन गया है ISAMRA

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (16:58 IST)
isra has now become isamra : 10 साल पहले इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (ISRA) की स्थापना स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नेतृत्व में और उन्हीं की अध्यक्षता में की गई थी। एक ग़ैर-लाभकारी संगठन होने के नाते इसे 1956 के कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत कराया गया था। उल्लेखनीय है कि लता मंगेशकर ने आशा भोंसले, अलका याग्निक, सोनू निगम, संजय टंडन, ऊषा मंगेशकर, सुरेश वाडकर, पंकज उधास, अनूप जलोटा, तलत अजीज़, कुमार सानू, अभिजीत भट्टाचार्य, कविता कृष्णामूर्ति, शान, हरिहरण, जस्सी, सुनिधि चौहान, महालक्ष्मी अय्यर जैसी हस्तियों के साथ मिलकर ISRA की स्थापना की थी ताकि वो सभी गायक/गायिका को रॉयल्टी के रूप में उनका हक़ दिला सकें।
 
आज जब ISRA ने अपनी स्थापना के 10 साल पूरे कर लिए हैं और ऐसे में इंडियन परफॊर्मर्स फ़ॉर सिंगर्स अब इंडियन सिंगर्स एंड म्यूज़िशियन्स राइट्स एसोसिएशन (ISAMRA) में तब्दील हो गया है जिसके तहत अब म्यूज़िशियनों के रॉयल्टी के अधिकारों को भी तव्वजो दी गई है। ISAMRA को उसके जन्मदिवस के अवसर पर उसे बधाई देने के लिए 100 से ज़्यादा सिंगर्स व अन्य हस्तियां शामिल हुईं।
 
इसका जश्न मनाने के लिए अनूप जलोटा, संजय टंडन, सोनू निगम, सुरेश वाडकर, शैलेंद्र सिंह, अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति, शान, कुमार सानू, उदित नारायण, हरिहरण, सुनिधि चौहान, हिमेश रेशमिया, शंकर महादेवन, शाहिद रफ़ी, अमित कुमार, सुमित कुमार, मीट ब्रदर्स, नितिन मुकेश, सुदेश भोसले, जसपिंदर नरूला, महालक्ष्मी अय्यर, सौम्या राव, अदिति सिंह शर्मा, शाहिद माल्या, रूपकुमार राठौड़, उषा तिमोथी जैसी तमाम मुंबई के रहेजा क्लासिक में इकट्ठा हुईं थीं।
 
बता दें कि ISRA एकमात्र भारतीय पर‌फ़ॉर्मर्स कॉपीराइट सोसाइटी है जो तमाम चुनौतियों के बीच और मज़बूत होकर उभरी है और अपने स्थापना के 10 सालों में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उल्लेखनीय है कि परफ़ॉर्मरों के रॉयल्टी पाने‌ के अधिकार को लेकर ISRA ने साल 2016 और साल 2022 में अक्टूबर महीने में इस मसले पर दिल्ली हाई कोर्ट में दो मामलों में जीत हासिल की थी। इसके बाद ISRA ने तमाम म्यूज़िक लेबलों के साथ ऐतिहासिक करार किया था। इस संधि के बाद सिंगरों को रॉयल्टी देने को लेकर‌ चली आ रही एक लम्बी क़ानूनी लड़ाई पर‌ लगाम‌ लग गया था।
 
केंद्रीय कार्मिक एवं व्यापार मंत्री पीयूश गोयल ने अप्रैल, 2023 मे एक ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने पर ख़ुशी जताते हुए सिंगर्स के लिए‌ 50 करोड़ रुपए की रॉयल्टी की घोणषा की थी। अब ख़बर ये है कि तमाम म्यूज़िशियनों को भी ISRA की ओर से रॉयल्टी प्राप्त होगी। इस कोशिश को मूर्त रूप देने के लिए ISRA का नाम बदलकर अब ISAMRA (इंडियन सिंगर्स एंड म्यूज़िशियन्स राइट्स एसोसिएशन) रख दिया गया है। ISAMRA भारत के ही नहीं बल्कि यह पूरी दुनिया के सिंगर्स और म्यूज़िशियन्स का प्रतिनिधित्व करता है।
 
ISRA की संस्थापक अध्यक्ष लता मंगेशकर ने एक बार कहा कहा था, मुझे बहुत ख़ुश हूं कि मैं मैंने जो मसला उठाया था, अब वो रंग ला रहा है। सिंगर्स को अब जाकर उनकी रॉयल्टी का हक़ मिल रहा है। बधाई और शुक्रिया ISRA। उल्लेखनीय है कि ISRA के सलाहकार मंडल में हरिहरण, अनुराधा पौडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, शांतनु मुखर्जी, उदित नारायण, नागुर बाबू, सुदेश भोसले, कैलाश खेर और महालक्ष्मी अय्यर जैसी हस्तियां शामिल हैं। 
 
ISRA के अध्यक्ष अनूप जलोटा कहते हैं, मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि ISRA अब ISAMRA में तब्दील हो गया है और इसमें अब म्यूज़िशियनों को भी शामिल कर लिया गया है। मुझे यह जानकर ख़ुशी हो रही है कि अब म्यूज़िशियनों को ISAMRA के ज़रिए रॉयल्टी मिला करेगी। ये एक ऐतिहासिक घटना है।
 
इस पर सोनू निगम ने कहा, ये भारत के गायक/गायिकाओं व संगीत से जुड़े लोगों के लिए एक बहुत बड़ा व ठोस क़दम है। ISAMRA के चलते भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल के सभी आर्टिस्ट्स को रॉयल्टी प्राप्त हो सकेगी, ठीक वैसे ही जैसे विदेशी कलाकारों को रॉयल्टी मिला करती है। आख़िरकार एक लंबे अर्से से देखा जा रहा सपना अब सच होने जा रहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नुसरत भरुचा की छोरी 2 का खौफनाक टीजर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी फिल्म

मशहूर एक्टर-निर्देशक मनोज भारतीराजा का निधन, कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया को कहा अलविदा

सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को मिली प्राइवेट फोटो लीक करने की धमकी

क्या आप जानते हैं प्रकाश राज का असली नाम? विलेन का किरदार निभाकर पाई जबरदस्त लोकप्रियता

Jaat में किसे मिली कितनी फीस, सनी देओल ने फिर दिखाया स्टार पावर, फीस जानकर चौंक जाएंगे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख