इस दिन भारत के सिनेमाघरों में धमाका करेगी 'द एक्सपेंडेब्लस 4'

WD Entertainment Desk
रविवार, 17 सितम्बर 2023 (16:25 IST)
Expend4bles release date: फैंस के बीच पॉपुलर और हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक 'द एक्सपेंडेबल्स' के चौथा पार्ट जल्द ही भारतीय सिनेमाघरों में धमाका करने जा रहा है। यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी। इस फिल्म का डिस्ट्रब्यूशन मल्टीविज़न मल्टीमीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमवीपी इंडिया) द्वारा किया जा रहा है।
 
एमवीपी स्टूडियोज के कंट्री हेड सुनील उधानी कहते हैं कि 'एक्सपेंडेबल्स' एक बहुत बड़ा ब्रांड है, और हम इस फ्रेंचाइजी के चौथे भाग को भारत में लाने और 22 सितंबर को इसकी सबसे बड़ी रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हर एपिसोड के साथ यह फ्रेंचाइजी बड़ी होती जा रही है।
 
स्कॉट वॉ, जिन्हें 'नीड फॉर स्पीड' और 'हिडन स्ट्राइक' फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें स्टैथम और स्टेलोन क्रमशः ली क्रिसमस और बार्नी रॉस के अपने किरदारों को दोहराते हैं।
 
जेसन स्टैथम ने हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन में साथ काम करने पर कहा, स्ली एक्सपेंडेबल्स है, उनके बिना मैं आज यहां आपके सामने नहीं आ पाता। वह इस फिल्म के बारे में हर चीज का प्रतिनिधित्व करते है, उनकी मौजूदगी के बिना, उनकी क्रेएटिविटी के बिना हम एक्सपेंडेबल्स में कुछ भी नहीं हैं। वह इस फिल्म के बैकबोन हैं। सेट पर उनके आने से एक एनर्जी महसूस होती हैं वो अविश्वसनीय है। 
 
उन्होंने कहा, सिल्वेस्टर स्टेलोन सेट पर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, हर कोई स्ली की ओर नजरे गढ़ाए रहता है, उनकी अद्भुत बुद्धि, हास्य और शानदार अभिनय अविस्मरणीय है, और वह एक निर्देशक है, वह आपको सिर्फ बेहतरीन लाइनें दे सकते है। वह कभी भी केवल स्वयं की सेवा करने वालों में से नहीं है, वह चाहते है कि हर कोई अच्छा दिखे। वह वास्तव में फिल्म की परवाह करते है। फिल्म बिज़नेस में मेरे सबसे महान दिन उन्हीं के साथ रहे हैं, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। 
 
उन्होंने कहा, मैं सच्चे प्रेम और साफ भावना के साथ यही कहता हूं कि मेरे लिए वो एक बड़ी प्रेरणा हैं। फिल्म व्यवसाय में शामिल होने से पहले भी, मुझे याद है कि जब मैं बच्चा था और उनको फिल्मों में देखता था, तो मुझे लगता था कि वह स्क्रीन पर सबसे अच्छे आदमी थे और ऑफ स्क्रीन भी वो कमाल की शख्सियत।  उनमें वह सब कुछ है जो वह हैं वही वो नजर आते है, और भी बहुत कुछ। 
 
जेसन स्टैथम ने कहा, तथ्य यह है कि आज हम यहां एक और एक्सपेंडेबल्स फिल्म बना रहे हैं, हमें उस व्यक्ति को धन्यवाद देना होगा, क्योंकि स्ली के बिना ये फिल्में मौजूद नहीं होतीं। वह हमारे सफर को एक सही दिशा देते हैं। इस विशेष कहानी में, वह उन कारणों से अनुपस्थित है जिनके बारे में हम बात नहीं करते हैं, हमें उनके बिना ही सागर में अपना मार्गदर्शन करना है। उसके आसपास न होने में कुछ ऐसा है जो सही नहीं हैं। कहानी तो कहानी है, हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सबसे अच्छे दिन वे हैं जब वह सेट पर होते हैं।
 
'एक्सपेंडेबल्स 4' में शामिल किए गए लोगों में एंडी गार्सिया, 50 सेंट, मेगन फॉक्स, टोनी जा, इको उवैस, जैकब स्किपियो और लेवी ट्रान शामिल हैं। मैक्स एडम्स ने फिल्म की पटकथा लिखी है, जिसका निर्माण एवी लर्नर, केविन किंग-टेम्पलटन, लेस वेल्डन, यारिव लर्नर और स्टैथम ने किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने कि ‍रिलेशनशिप को लेकर बात, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम समझे...

सिकंदर के मेकर्स को लगा झटका, एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी ने दिया जवाब

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज के साथ ही बनाया यह धांसू रिकॉर्ड!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख