बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहीं जया बच्चन, मराठी फिल्म में आएंगी नजर!

Webdunia
बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (14:59 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन बीते कई सालों से एक्टिंग से दूर हैं। फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। अब उनके प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है कि वह लगभग आठ साल के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर सकती हैं।

 
जया बच्चन आखिरी बार रितुपर्णो घोष की फिल्म 'सनग्लास' में एक प्रमुख भूमिका में देखी गई थीं। हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की गई थी और इसे 2013 में 19वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया था। 
 
खबरों के मुताबिक, जया मराठी फिल्म निर्माता गजेंद्र अहिरे की एक मराठी फिल्म में नजर आ सकती हैं। गजेंद्र ने जया को एक फिल्म के लिए साइन किया है। उम्मीद है कि इस फिल्म की शूटिंग 20 दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
 
इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस फिल्म की घोषणा हो सकती है। अभिनय की दुनिया के साथ-साथ जया ने राजनीति में भी अपना अलग मुकाम हासिल किया है।
 
जया बच्चन अभी समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद हैं। वर्तमान में जया बतौर राज्‍यसभा सांसद अपना चौथा कार्यकाल पूरा कर रही हैं। जया पहली बार 2004 में समाजवादी पार्टी के संसद सदस्य के रूप में चुनी गई थी।
 
जया ने एक बार कहा था कि फिल्मों में एक्टिंग छोड़ने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा था, मुझे एक ही प्रकार की कई फिल्में ऑफर की जा रही थीं, जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण नहीं थी। इसके अलावा मैं बेहतर पारिवारिक जीवन बिताने के बारे में विचार कर रही हूं।
 
जया की पहली हिन्दी फिल्म 'गुड्डी' थी, जिसे 1971 में रिलीज किया गया था। ऋषिकेश मुखर्जी की इस फिल्म में जया स्कूलगर्ल की भूमिका में दिखी थीं। इस फिल्म के लिए जया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामित किया गया था। फिल्म कोरा कागज में अभिनय के लिए भी जया को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जिम में वर्कआउट करते हुए तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल हुईं पलक तिवारी, फिर एक्ट्रेस ने किया ये काम

हिंदी फिल्मों में ईद के गाने, आज भी हैं लोकप्रिय

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

पैदा होते ही मीना कुमारी को पिता छोड़ आए थे अनाथालय, फिर यूं बनीं बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है रेप का आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख