Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म वेदा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जॉन अब्राहम का दिखा एक्शन अवतार

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म वेदा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जॉन अब्राहम का दिखा एक्शन अवतार

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (13:59 IST)
Movie Vedaa Trailer: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वेदा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया भी है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी 'वेदा' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। 
 
'वेदा' के ट्रेलर की शुरुआत गीता के श्लोक 'यदा यदा हि धर्मस्य' के साथ होती है। जॉन अब्राहम बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े हैं और उनकी कनपटी पर बंदूक तनी है, लेकिन दृश्य बदलते ही नजरिया बदल जाता है। इसके बाद जॉन अब्राहम जोरदार एक्शन करते नजर आते हैं। 
 
बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'जब जब अधर्म बढ़ेगा तब-तब मैं धर्म की रक्षा करूंगा'। इसके बाद शरवरी की एंट्री होती है। गांव की सीधी-सादी लड़की बनी शरवरी के तीखे तेवर के साथ एक्शन का धमाल दिखाती हैं। जॉन अब्राहम आखिर में कहते हैं, 'मैं तो बस सारिथी हूं, चक्रव्यूह तोड़ने वाली...'। उनका इशारा शरवरी की तरफ है।
 
फिल्म वेदा एक ऐसे बहादुर व्यक्ति की कहानी है जो विद्रोही है और कठोर व्यवस्था को चुनौती देता है। इसमें एक युवा महिला भी है, जो क्रूर व्यक्ति से संघर्ष कर रही है। जॉन का किरदार इसमें इस व्यक्ति से लड़ने में शरवरी के किरदार की मदद करता और इसके लिए उसे तैयार करता दिखाई देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आदर जैन से ब्रेकअप के बाद तारा सुतारिया को मिला नया प्यार, तलाकशुदा एक्टर को कर रहीं डेट!