Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

के के मेनन और रणवीर शौरी की वेब सीरीज शेखर होम का ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Detective Drama Series

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (12:29 IST)
Shekhar Home: के के मेनन, रणवीर शौरी, रसिका दुग्गल और कीर्ती कुल्हारी डिटेक्टिव ड्रामा सीरीज 'शेखर होम' के साथ देसी 'शर्लक होम्स' के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज की कहानी अनिरुद्ध गुहा वैभव विशाल और निहारिका पुरी ने लिखी है। हाल ही में 'शेखर होम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 
 
छह एपिसोड की बनी इस सीरीज को बीबीसी स्टूडियो प्रोडक्शंस इंडिया ने प्रोड्यूस किया है। रोहन सिप्पी और श्रीजीत मुखर्जी इसके निर्देशक हैं। सीरीज की कहानी 1990 के दशक की शुरुआत में बंगाल के शांत शहर लोनपुर पर गढ़ी गई है। यह एक ऐसे दौर की कहानी है जब टेक्नोलॉजी के बारे में लोग जानते नहीं थे और ह्यूमन इंटेलिजेंस ही एकमात्र ऐसी चीज थी जिस पर भरोसा किया जा सकता था।
 
के के मेनन ने शेखर होम की मुख्य भूमिका निभाई है। उन्हें एक सहयोगी की जरूरत होती है जब उनकी मुलाकात जयव्रत साहनी यानी रणवीर शौरी से होती है। दोनों की जोड़ी बन जाती है और ये पूर्वी भारत की मिस्ट्री सॉल्व करने की जर्नी पर निकल पड़ते हैं। 
 
दोनों मिलकर मर्डर से लेकर ब्लैकमेल और यहां तक कि सुपर नेचुरल इवेंस्ट्स जैसी कई मिस्ट्रीज सॉल्व करते हैं। शेखर होम 14 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दो बच्चे होने के बाद भी अर्जुन रामपाल ने क्यों नहीं की गर्लफ्रैंड गैब्रिएला संग शादी, बताई वजह