कंगना रनौट की इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिला सर्टिफिकेट, 3 कट और 10 बदलाव के साथ रिलीज होगी फिल्म

WD Entertainment Desk
रविवार, 8 सितम्बर 2024 (11:43 IST)
film emergency : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पाया था, जिस वजह से 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई। वहीं अब 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है। 
 
CBFC ने 3 कट और कुल 10 बदलाव के साथ फिल्म को यूए सर्टिफिकेट की मंजूरी दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स से विवादित ऐतिहासिक बयानों के सोर्स की मांग की है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी और विंस्टन चर्चिल के भारतीयों के लिए कहा गया 'खरगोशों की तरह प्रजनन' शामिल है। 
 
मेकर्स को विवादित बयानों का सोर्स प्रदान करना होगा। 8 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म को बोर्ड से पारित कराने के लिए जमा किया था और 8 अगस्त को फिल्म में 3 कट सहित 10 बदलाव करने के सुझाव भेजे गए थे। बोर्ड ने सुझाव दिया कि मेकर्स फिल्म में उस सीन को डिलीट या रिप्लेस करें जिसमें पाकिस्तानी सैनिक बांग्लादेशी रिफ्यूजी पर हमला करते हैं। 
 
सीबीएफसी के 8 अगस्त के लेटर के बाद फिल्म निर्माताओं ने 14 अगस्त को जवाब दिया और उसी दिन फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। खबरों के अनुसार फिल्म के मेकर्स एक को छोड़कर बाकी सभी कट और बदलावों के लिए मान गए थे। 29 अगस्त को, फिल्म निर्माताओं को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया था कि फिल्म को 'UA' सर्टिफिकेट मिल गया है।
 
हालांकि, मेकर्स को कोई सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। सर्टिफिकेट न मिलने के बाद ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत में, सीबीएफसी के वकील ने कहा कि जांच समिति, जिसे फिल्म निर्माताओं की 14 अगस्त की प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए एक और बैठक आयोजित करनी थी, अभी तक नहीं बुलाई गई है। इस वजह से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। 
 
बता दें कि कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' देश में लगे आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म की नई रिलीज डेट की फिलहाल घोषणा नहीं की गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

'रंगीला' की रिलीज को 29 साल पूरे, उर्मिला मातोंडकर ने जैकी श्रॉफ की बनियान पहन लगाई थी समंदर किनारे दौड़

91 साल की हुईं आशा भोसले, 12 हजार से ज्यादा गानों को दे चुकी हैं अपनी आवाज

बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

बादशाह को नहीं है जैस्मिन मसीह संग तलाक का अफसोस, बताया क्यों लिया अलग होने का फैसला

जानिए क्यों राधिका आप्टे के पास नहीं है अपनी शादी की एक भी तस्वीर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख