ई-मेल विवाद : रितिक रोशन इस दिन क्राइम ब्रांच में अपना बयान कराएंगे दर्ज, कंगना बोलीं- दुनिया कहां से कहां पहुंच गई...

Webdunia
शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (18:01 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और रितिक रोशन के बीच हुआ विवाद काफी चर्चित रहा है। इन दोनों के बीच अफेयर को लेकर हुआ विवाद क्राइम ब्रांच तक पहुंच चुका है। कंगना के खिलाफ 2016 में रितिक ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। 

 
अब इसी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने रितिक को शनिवार (27 फरवरी) को मुंबई में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। खबरों के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने रितिक को शनिवार को सुबह 11 बजे उनके सामने पेश होने के लिए बुलाया है।
 
2016 में रितिक द्वारा कंगना के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ऋतिक को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जांच एजेंसी फिलहाल कंगना और रितिक के इस मामले की जांच कर रही है।
 
 
वहीं इस मामले पर कंगना का ट्वीट भी सामने आया है। कंगना ने रितिक रोशन की खबर को टैग करते हुए लिखा कि 'दुनिया कहां से कहां पहुंच गई मगर मेरा बेवकूफ पूर्व बॉयफ्रेंड अभी भी वहीं है, उसी मोड़ पे, जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला।'
 
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में रितिक का नाम लिए बिना उन्हें 'सिली एक्स' कह दिया था। कंगना ने दावा किया था कि वह रितिक के साथ रिलेशनशिप में थीं। रितिक ने यह आरोप लगाया था कि कंगना ने उन्हें कई ईमेल भेजे थे। रितिक के इस दावे को कंगना ने खारिज कर दिया था।
 
इन आरोपों पर कंगना ने कहा था कि कोई फ्रॉड उनके नाम से रितिक को ईमेल कर रहा था। रितिक ने आरोप लगाया था कि 2013-14 में कंगना ने उन्हें सैकड़ों ईमेल भेजे थे। कंगना ने कहा था कि उन्होंने रितिक को कभी ईमेल नहीं किए। इसके बाद रितिक ने कंगना को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा, जिसके जवाब में कंगना ने माफी से इनकार कर दिया था।
 
इस केस की जांच मुंबई की साइबर सेल यूनिट कर रही थी। दिसंबर, 2020 में रितिक के वकील ने मुंबई कमिश्नर को पत्र लिखकर इस मामले की सही जांच की मांग की थी। इसके बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच के प्रभारी और मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त के आदेश पर रितिक रोशन के केस को क्राइम ब्रांच के 'क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट' को सौंप दिया गया था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कान फिल्म फेस्टिवल में इंदौर की डॉ. निकिता कुशवाह का शानदार डेब्यू, रह चुकीं मिसेज यूनिवर्स की रनरअप

सितारे जमीन पर के ट्रेलर से मिली जिंदगी जीने की ये 5 सीखें, जो दिल को छू जाएगी

हरियाणा की यूट्यूबर पर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप, जानिए कौन हैं ज्योति मल्होत्रा

नुसरत भरूचा हुई थीं स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए शॉर्टलिस्ट, इस वजह से हो गईं रिजेक्ट

द रॉयल्स में सबसे बड़ा सरप्राइज निकलीं नोरा फतेही, शानदार अभिनय को दर्शकों ने किया खूब पसंद

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख