बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' काफी समय से विवादों में घिरी हुई थी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे बैन करने की मांग की जा रही थी। साथ ही फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पा रहा था। बीते दिनों फिल्म को आधिकारिक तौर पर सेंसर सर्टिफिकेट मिला।
इसके बाद से फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौट, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में देश में इमरजेंसी लगने के बा मची उधल-पुथल को दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में इंदिरा गांधी के अकेले इमरजेंसी का फैसला लेने पर जब राष्ट्रपति सवाल करते हैं तो वह कहती हैं, 'मैं ही कैबिनेट हूं।'
ट्रेलर में जयप्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक लेटर लिखते दिख रहे हैं। वह लिखते हैं, 'जैसा कि हम सब देख रहे हैं कि अब आप एक कुर्सी पर नहीं बल्कि शेर पर सवार हैं, जिसकी दहाड़ और हुंकार दुनिया भर में गूंजती हैं।'
ट्रेलर में पब्लिक और पुलिस की झड़प के बाद साल 1971 के युद्ध के ऐलान की झलकियां हैं। ट्रेलर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'यह कहानी केवल एक विवादास्पद नेता के बारे में नहीं है, यह आज भी प्रासंगिक विषयों में गहराई से जाती है।'
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौट के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।
इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।