Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करणवीर मेहरा को अब तक नहीं मिली बिग बॉस 18 की प्राइज मनी, बोले- छोड़ने का कोई इरादा नहीं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें करणवीर मेहरा को अब तक नहीं मिली बिग बॉस 18 की प्राइज मनी, बोले- छोड़ने का कोई इरादा नहीं...

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (14:17 IST)
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विनर का खिताब एक्टर करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया है। इससे पहले वह रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' के भी विनर रह चुके हैं। हाल ही में करणवीर मेहरा, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचे। 
 
इस दौरान करणवीर ने बताया कि एक तरफ जहां रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' की प्राइज मनी और कार उन तक पहले ही पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी तरफ कलर्स टीवी के शो 'बिग बॉस 18' में जीती प्राइज मनी अभी तक उनके खाते में नहीं आई है। 
करणवीर ने कहा, खतरों के खिलाड़ी 14 कलर्स के साथ मेरा पहला शो था। अब मेरा इस चैनल को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। कलर्स आपको नाम देता है। बिग बॉस 18 के लिए 50 लाख रुपए विनिंग अमाउंट है और यह अभी आना बाकी है। खतरों के खिलाड़ी 14 का पैसा आ गया है और कार की बुकिंग करा ली। मुझे पहले मौका नहीं मिला, इसलिए मैंने इसकी बुकिंग करवा ली।
 
वहीं भारती सिंह ने करणवीर से पूछा कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? इस पर उन्होंने कहा, सब ऊपर वाले की लीला है। मेरी जीत में कहीं न कहीं हर किसी का योगदान रहा है। मैं तो अंदर मजे कर रहा था और जीतने के बारे में सोच भी नहीं रहा था। मुझे घर में जितने हफ्ते रुकना था वो आंकड़ा पूरा हो चुका था।
 
उन्होंने कहा, मेरा वीकली अलग-थलग सा रहा इसलिए जीतना या हारना ज्यादा मायने नहीं रखता था। यह एक पर्सनैलिटी शो है और मेरा शो दर्शकों को पसंद आया। यह अधिक या कम होने के बारे में नहीं है। अगर मैं दूसरे पोजिशन पर भी आता, तो भी मैं अलग व्यक्ति नहीं होता। कुछ देर के लिए मुझे लगा कि मैं जीतने जा रहा हूं। बिग बॉस के बाद मुझे जो प्यार मिल रहा है वह बहुत जबरदस्त है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूजा भट्ट ने अपने पिता की फिल्म डैडी से की थी अभिनय की शुरुआत, निर्देशन में भी आजमाया हाथ