Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करीना कपूर की ‘दायरा’ में दिखेगा अब तक का सबसे पावरफुल किरदार, पृथ्वीराज सुकुमारन संग बनेंगी 'ड्रीम टीम', मेघना गुलज़ार करेंगी निर्देशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kareena Kapoor new movie

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (14:33 IST)
करीना कपूर खान एक बार फिर एक नए और दमदार प्रोजेक्ट के साथ सुर्खियों में हैं। ‘जाने जान’ और ‘द क्रू’ जैसी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से फैंस को हैरान करने के बाद अब करीना नजर आएंगी एक क्राइम ड्रामा फिल्म ‘दायरा’ में। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके अपोज़िट होंगे साउथ सुपरस्टार और एल2: एम्पुरान फेम पृथ्वीराज सुकुमारन, और निर्देशन की कमान संभालेंगी ‘राज़ी’ जैसी फिल्मों की निर्देशक मेघना गुलज़ार।
 
करीना ने इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की। पोस्ट में उन्होंने पृथ्वीराज और मेघना के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में करीना और पृथ्वीराज आमने-सामने बैठे गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में तीनों कैमरे की तरफ पोज दे रहे हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया। फैंस इसे करीना का अब तक का सबसे शानदार फैसला बता रहे हैं।
फिल्म ‘दायरा’ की कहानी मौजूदा सामाजिक सच्चाइयों और अपराध की पेचीदगियों को उजागर करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म एक इंटेंस क्राइम ड्रामा होगी जो आज की दुनिया की कड़वी सच्चाइयों को दर्शाएगी। यह पहली बार होगा जब करीना, पृथ्वीराज और मेघना एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं — और यही बात इसे फैंस के लिए और भी स्पेशल बना रही है।
 
webdunia
करीना के पास इस समय एक और अनटाइटल्ड फिल्म भी है जिसमें कियारा आडवाणी उनके साथ नज़र आएंगी। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन की हालिया फिल्म L2: Empuraan को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और वो जल्द ही Nobody नाम की फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं।
 
‘दायरा’ में करीना कपूर का लुक, किरदार और कहानी — तीनों ऐसे होंगे जो लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। क्या यह फिल्म उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिलाएगी? फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यश की केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज को 3 साल पूरे, भारतीय सिनेमा को फिल्म ने दिया था नया आयाम