Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यश की केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज को 3 साल पूरे, भारतीय सिनेमा को फिल्म ने दिया था नया आयाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Star Yash

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (14:20 IST)
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज को तीन साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही, बल्कि इंडियन एक्शन फिल्मों का अंदाज़ भी बदल दिया। फिल्म में रॉकिंग स्टार यश ने रॉकी भाई का दमदार रोल निभाया था। 
 
फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था और प्रोडक्शन विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया था। दमदार कहानी, शानदार एक्शन और बड़े लेवल के विजुअल्स की वजह से KGF चैप्टर 2 सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक कल्चर बन गई।
आज भी फिल्म के दमदार डायलॉग्स, रवि बसरूर का ज़बरदस्त बैकग्राउंड म्यूज़िक और इसके गाने लोगों की प्लेलिस्ट और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ये दिखाता है कि इस फिल्म की दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है।
 
इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में थे। KGF चैप्टर 2 ने पैन-इंडिया सिनेमा का स्तर और ऊंचा कर दिया, जो हर भाषा और राज्य के दर्शकों से गहराई से जुड़ गई।
 
webdunia
फिल्म के विजुअल टोन को सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा ने बखूबी संवारा, जिन्होंने स्केल और इमोशन के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया। वहीं, आर्ट डायरेक्टर शिवकुमार जे के प्रोडक्शन डिजाइन ने KGF यूनिवर्स की अनोखी दुनिया और माहौल रचने में अहम भूमिका निभाई।
 
दुनियाभर में फैंस आज भी KGF की दुनिया का जश्न मना रहे हैं, और KGF चैप्टर 3 को लेकर उत्साह पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है। रॉकी भाई की विरासत ज़िंदा है, और अब सभी की निगाहें टिकी हैं उस अगले चैप्टर पर, जिसका इंतज़ार हर कोई बेसब्री से कर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राशि खन्ना ने अपने अगले किरदार की दिखाई झलक, एक्ट्रेस की सादगी ने जीता फैंस का दिल