dipawali

कार्तिक आर्यन ने 10 दिन की शूटिंग के लिए वसूले इतने करोड़ रुपए!

Webdunia
शनिवार, 27 मार्च 2021 (17:04 IST)
कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'लव आजकल' भले ही फ्लॉप हो गई, लेकिन उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है। तभी तो निर्माता-निर्देशक उन पर ज्यादा पैसे लगाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा खबरों की मानें तो कार्तिक ने  निर्देशक राम माधवानी की फिल्म 'धमाका' की महज 10 दिन की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपए लिए हैं।
इसी के साथ कार्तिक ने अपने समकालीन अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। कार्तिक अपनी पीढ़ी के सबसे महंगे अभिनेता बन गए हैं। खबरों के मुताबिक 'धमाका' के 10 दिन के काम के लिए कार्तिक ने 20 करोड़ रुपए वसूले हैं। कहा जा रहा है कि इरोस नाउ ने कार्तिक को 90 करोड़ रुपए में तीन फिल्मों की पेशकश की थी, पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि कार्तिक पैसों के लिए फिल्म नहीं करना चाहते। 
 
कार्तिक अक्षय कुमार के नक्शे-कदम पर हैं। वह अक्षय की तरह फिल्म की कहानी को तवज्जो देते हैं। यही वजह है कि जब माधवानी जैसे बेहतरीन निर्देशक उनके पास 'धमाका' लेकर आए तो उन्होंने इसके लिए हां कहने में देर नहीं लगाई। 
 
कार्तिक को 2011 में आई उनकी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के लिए केवल 1.25 लाख रुपए मिले थे। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक ने एक लंबी छलांग लगाई है। 'धमाका' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राम माधवानी ने किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी।
इसमें कार्तिक एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक टीजर में भी देखने को मिली थी। इस फिल्म की खास बात यह है कि 10 दिन में ही इसकी शूटिंग पूरी हो गई। फिल्म में कार्तिक, अर्जुन पाठक नाम के एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। 
 
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा कार्तिक निर्माता करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में भी काम कर रहे हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

'कंप्लीट एक्टर' मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

चोटों और कड़ाके की ठंड के बावजूद सलमान खान ने पूरा किया बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल

प्रभास ने छोड़ा साथ तो दीपिका पादुकोण ने थामा शाहरुख खान का हाथ, कल्कि 2 से आउट होते ही हुई किंग में एंट्री

सिंगापुर में हुआ जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम, शव को भारत लाने की तैयारी शुरू, सामने आया सिंगर के आखिरी पलों का वीडियो

'मन्नू क्या करेगा' के लिए साची बिंद्रा ने पुर्तगाल में दिया था ऑडिशन, जिया के किरदार में जीता दिल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख