सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ज्ञान-आधारित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' सुर्खियों में बना हुआ है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस हफ्ते की नई थीम 'आशा अभिलाषा' का ऐलान किया है। इसके तहत हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट की इच्छाओं को पूरा किया जाएगा।
'केबीसी' के अगले एपिसोड में नागपुर के अनिमेष दिलीप हजारे हॉटसीट पर नजर आने वाले हैं। यह 31 वर्षीय शोरूम सुपरवाइज़र बड़ी कुशलता से गेम खेलेंगे और बताएंगे कि वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जबरदस्त फैन हैं। आशा अभिलाषा स्पेशल वीक के दौरान केबीसी का मंच एक कदम आगे बढ़कर अनिमेष के लिए दिया गया मास्टर ब्लास्टर का एक व्यक्तिगत संदेश पेश करके उन्हें चौंका देंगे और उनका दिन बना देंगे।
अपने गेम की शुरुआत में अनिमेष बताएंगे कि किस तरह वो बचपन से ही क्रिकेट के बड़े शौकीन रहे हैं। वो बताएंगे कि वो गर्मियों की धूप या किसी भी चीज़ की फिक्र किए बिना सारा दिन क्रिकेट खेलते थे। अनिमेष बताएंगे कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं।
इसके बाद होस्ट और कंटेस्टेंट आपस में सचिन के सिग्नेचर शॉट्स, कवर ड्राइव और स्कूप शॉट जैसी बातों पर चर्चा करेंगे। अनिमेष को एक बार नागपुर में अपने क्रिकेट हीरो को एक्शन में देखने का मौका मिला था और उन्होंने बताया कि किस तरह एक ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने उनका विकेट लिया था और तब उन्होंने उस बॉलर के लिए एक नोट लिखा था कि 'यह कभी नहीं दोहराया जाएगा।' उस दिन के बाद से वो बॉलर कभी उनका विकेट नहीं ले पाए।
आशा अभिलाषा वीक के मद्देनजर गेम में आगे सचिन तेंदुलकर का एक संदेश भी दिखाया जाएगा। अनिमेष को दिए गए वीडियो संदेश में सचिन तेंदुलकर कहेंगे, अनिमेष आपने जिस तरह हमें सपोर्ट किया, उसके लिए सबसे पहले तो मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। आपकी शुभकामनाएं हमेशा हमारे साथ हैं। जब आप जैसे फैंस ग्राउंड पर हमारा हौसला बढ़ाते हैं, तो हमें अच्छा प्रदर्शन करने की ताकत मिलती है।
सचिन कहते हैं, मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। आपने मेरे शॉट्स को बहुत खूबसूरती से परिभाषित किया। आपने उस बॉलर के बारे में भी चर्चा की। वो बॉलर थे ब्रैड हॉग और वो मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैंने मज़ाक में उन्हें यह नोट लिखा था -'यह दोबारा नहीं होगा और यह नोट मैं अपने साइन के साथ तुम्हें दे रहा हूं। इसे संभालकर रखना।'
उन्होंने कहा, उस दिन के बाद से वो कभी मेरा विकेट नहीं ले पाए। मैं जानता हूं कि आप क्रिकेट खेलना चाहते थे और उसमें करियर बनाना चाहते थे, लेकिन यह हो ना सका। मैं अब भी उम्मीद करता हूं कि आपको स्पोर्ट नहीं छोड़ना चाहिए। सभी को कुछ ना कुछ स्पोर्ट खेलना चाहिए और आपको यकीनन क्रिकेट जारी रखना चाहिए आपके लिए मेरी यही ख्वाहिश है। आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। स्वस्थ रहें।
इस शो को लेकर और स्वयं मास्टर ब्लास्टर से यह संदेश प्राप्त करने का अनुभव बताते हुए इस कंटेस्टेंट ने कहा, मैं सोनी टीवी और केबीसी की टीम हो धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ना सिर्फ मुझे इस शो का हिस्सा बनने का जिंदगी का सबसे बड़ा मौका दिया बल्कि मेरे लिए सचिन तेंदुलकर का एक व्यक्तिगत संदेश भी उपलब्ध कराया। इसके अलावा हॉटसीट तक पहुंचकर श्री बच्चन से मिलकर और उनसे बातें करके अब मेरी ज़िंदगी पूरी लगती है। बेशक अब भी मेरे बहुत-से सपने हैं, लेकिन अब मेरी ख्वाहिशों की लिस्ट में से कुछ चीजें पूरी हो गई हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya