Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानें, क्‍या-क्या होता है अमिताभ बच्चन के फैमिली Whatsapp group में?

हमें फॉलो करें जानें, क्‍या-क्या होता है अमिताभ बच्चन के फैमिली Whatsapp group में?
, शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (14:54 IST)
कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रियजनों से कनेक्टेड रहने के ‍लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा है। आमजनों की तरह हमारे सेलेब्स भी अपनों से जुड़े रहने के ‍लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। कई बॉलीवुड परिवारों के ग्रुप्स भी हैं, जहां वे अपने दिनभर की बातें शेयर करते हैं और वीडियो, फोटो आदि शेयर करते हैं।



ऐसा ही एक परिवार है बच्चन परिवार, जहां ऐश्वर्या राय से लेकर श्वेता बच्चन तक सभी सदस्य व्हाट्सएप पर हैं। करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर श्वेता और अभिषेक ने परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े कई राज खोले।



भाई-बहन की जोड़ी ने बताया कि ग्रुप में सबसे एक्टिव मेंबर उनके पिता अमिताभ बच्‍चन हैं, जो हमेशा ज्ञान देते रहते हैं।



वहीं, जया बच्चन ‘टिपिकल आंटीज’ की तरह ग्रुप में हर सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज भेजती हैं।



ग्रुप में सबसे इनएक्टिव सदस्‍या हैं- ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन। श्वेता ने बताया कि यह काफी इरीटेट करने वाला है कि उनकी भाभी कभी मैसेज या कॉल का जवाब नहीं देतीं।



अभिषेक ने बताया कि ग्रुप में कूलेस्‍ट पर्सन उनका भांजा अगस्‍तया है, जो हमेशा मीम्‍स और जोक्‍स डालकर सबको इंटरटेन करता रहता है।



इस व्हाट्सएप ग्रुप का एक बहुत ही कड़ा नियम है। जब भी कोई भी कहीं की भी फ्लाइट लेता है तो उसे टेकऑफ और लैंड करने का टाइम जरूर शेयर करना होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुसाइड करने से पहले अनुपमा पाठक ने किया था फेसबुक लाइव, क्या प्यार में मिला था धोखा?