रॉयल अल्बर्ट हॉल में गाना गाने वाली पहली भारतीय गायिका थीं लता मंगेशकर, सोनू निगम ने ताजा की यादें

Webdunia
शनिवार, 21 मई 2022 (11:51 IST)
सबसे बड़ी श्रद्धांजलि में से एक 'नाम रह जाएगा' म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय हस्तियों की अवाजों के जरिए 'क्वीन ऑफ सिंगिंग' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहा है और इसी के साथ भारत के सभी कोनों से दर्शकों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है। ऐसे में यह वास्तव में सभी के लिए एक दिल खुश कर देने वाला ही अनुभव है जहां लेजेन्ड्री सिंगर के मधुर और टाइमलेस गानों के याद करते हुए उस युग को फिर से जीने का मौका मिला।

 
'नाम रह जाएगा' उन लाखों प्रशंसकों के लिए एक उपहार है जो 'नाइटिंगेल ऑफ इंडिया' से जुड़ी उनकी यादों को हमेशा संजो कर रखेंगे। उनकी आवाज वास्तव में सीमाओं से परे जाती है और हमेशा हमारे देश को सम्मान दिलाती है। ऐसी ही एक घटना को देश के लोकप्रिय सिंगर सोनू निगम ने शो के हाल के एक एपिसोड में साझा किया, जब लता जी ने लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में गाया था। 
 
सोनू निगम ने कहा, जब लताजी को रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रदर्शन करने का मौका मिला, तो वह थोड़ी उलझन में थीं। यह प्रदर्शन करने के लिए सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक था और किसी भी गायक के लिए उस प्रतिष्ठित स्थान पर प्रदर्शन करना गर्व की बात थी। लताजी थीं रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय गायिका थी। यह न केवल उनके लिए बल्कि सभी भारतीयों के लिए भी सम्मान की बात थी।
 
सोनू निगम और जावेद अली ने एक घटना भी साझा की, जिसमें दिखाया गया है कि लताजी क्यों थीं, हैं और हमेशा देश की एक लेडेंज रहेंगी। जावेद अली और सोनू निगम ने कहा, लंदन में रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक बहुत बड़ा कॉन्सर्ट था जहां लताजी को प्रदर्शन करना था और दिलीप साहब को उनका परिचय देना था। जैसे ही दिलीप साहब ने लताजी का परिचय कराया, वे बिना चप्पल के मंच पर आ गई। जब ​​दिलीप कुमार ने यह देखा, तो उन्होंने लताजी से कहा कि यह इंग्लैंड है, यहां की ठंड से तुम बीमार हो सकती हो लेकिन लताजी ने मना कर दिया और कहा कि मैं कभी भी चप्पल पहनकर गाना नहीं गाती क्योंकि यह मेरे लिए प्रार्थना है।
 
स्टारप्लस की 8 एपिसोड सीरीज 'नाम रह जाएगा' के जरिए लेजेन्ड्री लता मंगेशकर को खास श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय 18 गायक एक साथ आए है। इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, प्यारेलाल जी, पलक मुच्छल और अन्वेशा का नाम शामिल है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

केसरी चैप्टर 2 के लिए नहीं दिख रहा दर्शकों में क्रेज, क्या अक्षय कुमार की मूवी की ओपनिंग रहेगी सुस्त

हॉरर सीरीज खौफ में अपने किरदार स्वेतलाना को लेकर चुम दरांग ने कही यह बात

डे आउट से लेकर नाइट आउट तक, कृष्णा श्रॉफ के पास हैं हर मौके के लिए परफेक्ट फैशन लुक्स

सई मांजरेकर और अदिवी सेष की फिल्म मेजर जापान में होगी रिलीज

एक्शन पैक्ड फैन्टेसी ड्रामा फिल्म 45 का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख