रॉयल अल्बर्ट हॉल में गाना गाने वाली पहली भारतीय गायिका थीं लता मंगेशकर, सोनू निगम ने ताजा की यादें

Webdunia
शनिवार, 21 मई 2022 (11:51 IST)
सबसे बड़ी श्रद्धांजलि में से एक 'नाम रह जाएगा' म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय हस्तियों की अवाजों के जरिए 'क्वीन ऑफ सिंगिंग' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहा है और इसी के साथ भारत के सभी कोनों से दर्शकों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है। ऐसे में यह वास्तव में सभी के लिए एक दिल खुश कर देने वाला ही अनुभव है जहां लेजेन्ड्री सिंगर के मधुर और टाइमलेस गानों के याद करते हुए उस युग को फिर से जीने का मौका मिला।

 
'नाम रह जाएगा' उन लाखों प्रशंसकों के लिए एक उपहार है जो 'नाइटिंगेल ऑफ इंडिया' से जुड़ी उनकी यादों को हमेशा संजो कर रखेंगे। उनकी आवाज वास्तव में सीमाओं से परे जाती है और हमेशा हमारे देश को सम्मान दिलाती है। ऐसी ही एक घटना को देश के लोकप्रिय सिंगर सोनू निगम ने शो के हाल के एक एपिसोड में साझा किया, जब लता जी ने लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में गाया था। 
 
सोनू निगम ने कहा, जब लताजी को रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रदर्शन करने का मौका मिला, तो वह थोड़ी उलझन में थीं। यह प्रदर्शन करने के लिए सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक था और किसी भी गायक के लिए उस प्रतिष्ठित स्थान पर प्रदर्शन करना गर्व की बात थी। लताजी थीं रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय गायिका थी। यह न केवल उनके लिए बल्कि सभी भारतीयों के लिए भी सम्मान की बात थी।
 
सोनू निगम और जावेद अली ने एक घटना भी साझा की, जिसमें दिखाया गया है कि लताजी क्यों थीं, हैं और हमेशा देश की एक लेडेंज रहेंगी। जावेद अली और सोनू निगम ने कहा, लंदन में रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक बहुत बड़ा कॉन्सर्ट था जहां लताजी को प्रदर्शन करना था और दिलीप साहब को उनका परिचय देना था। जैसे ही दिलीप साहब ने लताजी का परिचय कराया, वे बिना चप्पल के मंच पर आ गई। जब ​​दिलीप कुमार ने यह देखा, तो उन्होंने लताजी से कहा कि यह इंग्लैंड है, यहां की ठंड से तुम बीमार हो सकती हो लेकिन लताजी ने मना कर दिया और कहा कि मैं कभी भी चप्पल पहनकर गाना नहीं गाती क्योंकि यह मेरे लिए प्रार्थना है।
 
स्टारप्लस की 8 एपिसोड सीरीज 'नाम रह जाएगा' के जरिए लेजेन्ड्री लता मंगेशकर को खास श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय 18 गायक एक साथ आए है। इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, प्यारेलाल जी, पलक मुच्छल और अन्वेशा का नाम शामिल है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

करियर से शादी तक, विद्या बालन ने खोले दिल के गहरे राज: 'पा' में अमिताभ की माँ बनने पर था ये रिएक्शन

भारत की सबसे बड़ी ताकत सिर्फ तकनीक में नहीं, बल्कि कल्पना करने और इनोवेट करने की क्षमता में होगी : स्मृति ईरानी

वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में भी कहर ढाती हैं मानुषी छ्ल्लिर, देखिए एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल साड़ी लुक

लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहने से भरा बैग

महावतार नरसिम्हा को मिल रहा दर्शकों का खूब प्यार, छठे दिन किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख