Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों की वजह से फेमस हुईं मोनालिसा की चमकी किस्मत, करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maha Kumbh Viral Girl

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (10:46 IST)
महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत चमक गई है। महाकुंभ में मध्य प्रदेश के महेश्वर से माला बेचने आई मोनालिसा कैमरे और रील बनाने वालो से परेशान होकर घर लौट चुकी हैं। 
 
मोनालिसा भले ही महाकुंभ में काम धंधा नहीं कर पाईं, लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिल गया है। माला बेचकर गुजर बसर करने वाली मोनालिसा का एक्टिंग डेब्यू होने वाला है। मोनालिसा को निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कास्ट कर लिया है।
 
मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर बनने वाली इस फिल्म में मोनालिसा अहम रोल में ‍दिखेंगी। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के गांव महेश्वर जाकर उन्हें अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया। फिल्म की शूटिंग से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
 
खबरों के अनुसार फिल्म में मोनालिसा मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का रोल निभाएंगी। फिल्म में मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी और बेटी के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी। फिल्म को अक्टूबर 2025 में रिलीज करने का प्लान है। 
 
बता दें कि मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने पहुंची थीं। अचानक सोशल मीडिया पर मोनालिसा का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद हर कोई उनकी खूबसूरत आंखों और मुस्कान की तारीफ करने लगा। मोनालिसा रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गईं। इसके बाद लोग और यूट्यूबर्स मोनालिसा के साथ फोटो-वीडियो लेने के लिए उनका पीछा करने लगे। 
 
वायरल होने के कारण मोनालिसा न तो वो माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी। इसके बाद मोनालिसा अपने घर लौट गई थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेरे इश्क में हुई कृति सेनन की एंट्री, धनुष के साथ करेंगी रोमांस