मैदान और बड़े मियां छोटे मियां की बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही शुरुआत, ईद का नहीं मिला फायदा

समय ताम्रकर
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (16:47 IST)
ईद के मौके पर मैदान और बड़े मियां छोटे मियां जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। बोनी कपूर द्वारा निर्मित 'मैदान' में अजय देवगन लीड रोल में हैं जिनकी पिछली फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। दूसरी ओर 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे नामी स्टार्स हैं और इसे सुल्तान, टाइगर जिंदा है, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी सफल फिल्म देने वाले अली अब्बास ज़फर ने निर्देशित किया है। 
 
रिलीज के पहले दोनों फिल्मों की टक्कर होने की बात कही जा रही थी, लेकिन टक्कर अब कम कलेक्शन को लेकर हो रही है। दोनों ही फिल्म की ने बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत की है जिससे बॉलीवुड की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। ईद पर अक्सर बॉलीवुड को सफल फिल्में हाथ लगती आई हैं, लेकिन इस बार यह नजारा शायद ही लगे। 
 
मैदान को 10 अप्रैल की शाम को ही रिलीज कर दिया गया। पेड प्रिव्यू शो में दर्शकों की संख्या बेहद कम नजर आई। मल्टीप्लेक्स गिने-चुने दर्शक पहुंचे। 11 अप्रैल को सुबह भी स्थिति खास नहीं बदली। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर बहुत ही कम उत्साह नजर आया। स्पोर्ट्स आधारित मूवी होने से एक खास दर्शक वर्ग यूं भी फिल्म से दूर हो जाता है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की ओपनिंग उस उम्मीद से बहुत नीचे रही जितना सोचा गया था। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी ईद की छुट्टी का कोई फायदा नजर नहीं आया। 
 
बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल को रिलीज हुई जिसका प्रमोशन अक्षय और टाइगर पिछले एक महीने से कर रहे थे। इस फिल्म पर जम कर पैसा लगाया गया है। आमतौर पर एक्शन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत लेती है, लेकिन बड़े मियां छोटे मियां की सुबह के शो में हालत बहुत बुरी नजर आई। शाम और रात के शो में भी एडवांस बुकिंग उत्साहवर्धक नहीं है। छोटे मियां बड़े मियां से उम्मीद है कि यह सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में अच्छा करेगी, लेकिन वो पूरी होती नजर नहीं आ रही है। 
 
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो वो भी उत्साह बढ़ाने वाली नहीं है। मैदान को लेकर बहुत ज्यादा सकारात्मक प्रतिक्रयाएं नहीं आई है। बड़े मियां छोटे मियां का भी यही हाल है। इसमें एक्शन पर इतना फोकस कर दिया गया कि रोमांस, कॉमेडी सब पीछे छूट गए। 
 
ईद पर सलमान खान ने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन इस बार सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। अक्षय, अजय और टाइगर भी बड़े और क्राउड पुलर स्टार हैं, लेकिन ये भी दर्शकों को छुट्टी वाले दिन भी सिनेमाघर नहीं खींच पाए जिससे इनके स्टारडम पर सवाल खड़े हो गए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

18 साल बाद आ रहा भागम भाग का सीक्वल, पहले से ज्यादा होगी मजेदार और एंटरटेनिंग

द राणा दग्गुबाती शो : नेचुरल स्टार नानी ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज

म्यूजिक वीडियो पायल को 2 दिन में मिले 30 मिलियन व्यूज, नोरा फतेही ने रेड हॉट लुक में लूटी महफिल

पुष्पा 2 : द रूल का गाना किसिक इस दिन होगा रिलीज, अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की दिखेगी गजब केमिस्ट्री

बोहुरूपी और पुष्पा 2 : द रूल को बांग्लादेश में रिलीज के लिए मंजूरी का फैंस कर रहे बेसब्री से इंतज़ार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख