Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तूफान : बॉक्सर के किरदार में ढलने के लिए फरहान अख्तर ने की इतनी कड़ी मेहनत, देखिए वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें तूफान : बॉक्सर के किरदार में ढलने के लिए फरहान अख्तर ने की इतनी कड़ी मेहनत, देखिए वीडियो
, शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (17:22 IST)
फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में फरहान अख्तर एक बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने एक विशेष पर्दे के पीछे का वीडियो जारी किया है जिसमें फैंस को इस पावर-पैक फिल्म मेकिंग की एक छोटी सी झलक साझा की गई है।

 
वीडियो में राकेश ओमप्रकाश मेहरा कहते हैं, मुक्केबाजी एक बहुत ही अनोखा खेल है। यह हर किसी के लिए खेल नहीं है। और इस बात से हम पूरी तरह सहमत हैं। अगर कोई था जो अज्जू भाई उर्फ अजीज अली जैसे किरदार के साथ न्याय कर सकता है, तो वह कोई और नहीं बल्कि फरहान अख्तर हैं। 
 
फरहान वीडियो में कहते हैं, 'हमने फिल्म के लिए ट्रेनिंग नहीं ली, हमने एक बॉक्सर बनने के लिए ट्रेनिंग ली है।' अभिनेता ने न केवल एक परफेक्ट पंच लैंड करना सीखा, बल्कि बिना किसी स्टंट डबल्स के इस प्रक्रिया में कुछ क्रूर हिट भी लीं है।
 
बॉक्सिंग में ग्राउंड ज़ीरो से खुद को पूरी तरह से समर्पित करते हुए, निर्माता से अभिनेता बने फरहान ने खुद को इस तरह से बदल दिया जो अविश्वसनीय है और उनकी तैयारी अद्भुत है।
 
फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है। तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृणाल ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'तूफान' भारत में और 240 देशों व क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द कश्मीर फाइल्स' की लाइन प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, अनुपम खेर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर जताया दुख