Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनजोत सिंह ने बताया 'ड्रीम गर्ल 2' के सेट पर परेश रावल से मिलने का इमोशनल अनुभव

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनजोत सिंह ने बताया 'ड्रीम गर्ल 2' के सेट पर परेश रावल से मिलने का इमोशनल अनुभव

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (14:02 IST)
manjot singh on dream girl 2: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे सभी का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म के साथ एक मजेदार रोलर कोस्टर राइड के लिए फैंस पहले ही पूरी तैयारी कर चुके है।
 
हम आपके लिए लेकर आए है फिल्म की कुछ बिहाइंड द सीन्स मस्ती जो उनती ही एंटरटेनिंग है जितना की फिल्म। दरअसल मनजोत सिंह को जब पता चला कि वह 14 साल के गैप के बाद ससुर की भूमिका निभाते हुए किसी और के साथ नहीं बल्कि दिग्गज परेश रावल के साथ स्क्रीन साझा करेंगे, तो वह अपना उत्साह नहीं रोक सकें। 
 
स्क्रिप्ट रीडिंग के दौरान इस खबर ने मनजोत को बेहद जोश से भर दिया, और जब वे फाइनली सेट पर उनसे मिले, तो उनका रीयूनियन काफी इमोशनल रहा। मनजोत ने कहा, हां, मैं 14 साल के गैप के बाद ड्रीम गर्ल 2 में उनके साथ फिर से काम कर रहा हूं। स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के दौरान, मैं यह जानकर रोमांचित हुआ कि परेश सर भी कास्ट का हिस्सा हैं। 
 
उन्होंने कहा, जब मुझे पता चला कि वह मेरे किरदार के ससुर का किरदार निभाएंगे, मेरा उत्साह एक बिल्कुल नए स्तर पर पहुंच गया। फिल्म के सेट पर मिलने पर, उन्होंने लगभग दो मिनट तक मुझे गर्मजोशी से गले लगाया, और यह दिल छू लेने वाला, वर्ल्डलेस हग था, जो उनके प्यार को दर्शाता है। हमारी पहली ही फिल्म से मुझे एक साथ दिखाया गया है।
 
बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' में अभिषेक बनर्जी, परेश रावल, विजय राज, मनोज सिंह, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अन्नू कपूर और असरानी सहित कई एक्टर्स शामिल हैं, जो मनोरंजन की एक रोलर-कोस्टर सवारी का वादा करते हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंसर से जंग जीतने के बाद छवि मित्तल को हुई नई बीमारी