बॉक्स ऑफिस पर मास्टर ने मचाया तूफान, क्या इससे सीखेंगे बॉलीवुड स्टार्स

Webdunia
बुधवार, 13 जनवरी 2021 (16:25 IST)
साउथ के दो सुपरस्टार की फिल्म 'विजय' (Vijay The Master) 13 जनवरी को रिलीज हुई। इस मूवी में थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) हैं। फिल्म को लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने डायरेक्ट किया है। इसे कई भाषाओं में डब किया है और दक्षिण भारत में इस फिल्म की ओपनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। 
 
फिल्म की इस रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ने इस धारणा को ध्वस्त कर दिया है कि दर्शक कोरोना से डरे हुए हैं और फिल्म देखने सिनेमाघर नहीं आना चाहते। यदि बड़े सितारे की ऐसी फिल्म रिलीज हो जिससे दर्शकों को मनोरंजन हो तो वे फिल्म देखने सिनेमाघर जरूर आएंगे। यदि ऐसी फिल्में रिलीज होती हैं जिनमें किसी की रूचि न हो तो भला कौन आएगा? इसके आधार पर यह निष्कर्ष निकालना कि कोरोना के कारण दर्शक डरे हुए हैं, गलत है। 
 
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री थोड़ी अलग तरह की है। वहां के स्टार्स सभी का ध्यान रखते हैं। उनके लिए फिल्म निर्माता के साथ सिनेमाघर मालिक भी महत्वपूर्ण है। वे जानते हैं कि यदि फिल्म बिजनेस है तो वे हैं। यदि फिल्में नहीं चलेंगी तो स्टार्स को कौन पूछेगा। 
 
मास्टर की एडवांस बुकिंग ही जबरदस्त थी। टिकट पाने के लिए लंबी लाइन लगी थी। इसे देख दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के चेहरे पर मुस्कान है। यदि बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज की जाए तो एक बार फिर दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लौट सकते हैं और सारे भ्रम टूट सकते हैं, जैसे दर्शक डर रहे हैं, अब सिनेमाघर में कौन फिल्म देखेगा, वगैरह-वगैरह। 
 
विजय द मास्टर को देश भर 3800 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया। यह फिल्म हिंदी में भी डब कर रिलीज की गई और उत्तर भारत में 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में हिंदी वर्जन रिलीज हुआ। 
 
उधर बॉलीवुड का आलम अलग है। लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुल गए हैं, लेकिन बड़ी फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज करने से कतरा रहे हैं। 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दी गई है, इसलिए कोई जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है। अभी शंका हो रही है कि कोरोना का भय अभी भी लोगों के मन में है और कौन भला ऐसे दौर में फिल्म देखने के लिए आएगा। 
 
सिनेमाघर मालिक बॉलीवुड स्टार्स से अपील कर रहे हैं कि फिल्में रिलीज कर देखा जाए कि दर्शक आते हैं या नहीं, लेकिन किसी ने भी इस पहल पर ध्यान नहीं दिया। बॉलीवुड स्टार्स को भी दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार्स से सीखना होगी वरना ऐसा चलता रहा तो कोई उन्हें नहीं पूछेगा। शायद इससे हिंदी फिल्म वाले भी सबक सीखें और किसी बड़े सितारे की फिल्म जल्दी ही रिलीज हो। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ब्लॉकबस्टर मूवी आरआरआर फिर सिनेमाघरों में हो रही है रिलीज

जान्हवी कपूर अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं अपने लेटेस्ट फोटोशूट में

अक्षय कुमार की Housefull 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री

तमन्ना भाटिया की Aranmanai 4 बनी साल 2024 की पहली हिट तमिल मूवी, पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी कंगना रनौट! बोलीं- लोगों को मेरी जरूरत...

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख