Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पर्दे पर दिखेगी मीना कुमारी और कमाल अमरोही की लव स्टोरी, संजय दत्त ने किया एलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें पर्दे पर दिखेगी मीना कुमारी और कमाल अमरोही की लव स्टोरी, संजय दत्त ने किया एलान

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (17:35 IST)
Film Kamal aur Meena : बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी और उनके पति फिल्मकार कमाल अमरोही के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही कर रहे हैं। संजय दत्त ने कमाल और मीना नाम की इस अपकमिंग फिल्म का एलान किया है।
 
कमाल और मीना फिल्म के मोशन वीडियो को संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी से संबंधित किस्सों को दिखाया जा रहा है। बैकग्राउंड में फिल्म पाकीजा का चलते-चलते सॉन्ग भी सुनाई देगा। 
 
वीडियो के अंत में कमाल और मीना टाइटल सामने आता है। इसके कैप्शन में संजय ने लिखा है, डियर साची और बिलाल, नए वेंचर के लिए आपको शुभकामनाएं। ये सफल हो, संजय मामू का प्यार आप पर हमेशा रहेगा। ये फिल्म जरूर देंखे।
 
इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम 'कमल और मीना' होगा। इसका म्यूजिकर एआर रहमान देंगे, जबकि गानों के लिरिक्स इरशाद कामिल लिखेंगे। फिल्म में कमाल अमरोही और मीना कुमारी की 20 साल की जर्नी दिखाई जाएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाह्नवी कपूर बनीं गोल्डन गर्ल, देखिए एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अवतार