अब मिष्ठी चक्रवर्ती ने कंगना रनौट पर लगाए मणिकर्णिका में अपने सीन्स काटने के आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट पर फिल्म मणिकर्णिका एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म में उनका अहम रोल था लेकिन बाद में उनका रोल काटकर छोटा कर दिया गया।

Webdunia
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज के बाद से ही विवादों में हैं। रिलीज से पहले इस फिल्म का करणी सेना ने विरोध किया था। वहीं, रिलीज के बाद इस फिल्म के को-डायरेक्टर कृष ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना पर फिल्म में दूसरे एक्टर्स के सीन्स काटने का आरोप लगा है।

अब इस फिल्म की एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवती ने भी कंगना पर निशाना साधा है। मिष्टी के मुताबिक फिल्म 'मणिकर्णिका' में उनका अहम रोल था लेकिन बाद में उनका रोल काटकर छोटा कर दिया गया। मिष्ठी ने पूछा, 'फिल्म में से मेरा रोल कहां गया।'

एक इंटरव्यू में मिष्ठी चक्रवर्ती ने कहा कि फिल्म में हर एक्टर का सीन एडिट किया गया है। बतौर एक्टर मैं जानना चाहती हूं कि मैं फिल्म में कर क्या रही हूं। निर्माता कमल जैन के साथ पहली मीटिंग में मैंने मणिकर्णिका के लिए मना कर दिया था। लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ये बड़ा रोल है। रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर में मेरा रोल बहुत जरूरी होगा। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पास बहुत सारे अहम सीन्स होंगे। इसलिए मैं ये फिल्म करने को राजी हुई। कृष के निर्देशन की वजह से भी मैंने हामी भरी।

ALSO READ: फिल्म तानाजी में हुई काजोल की एंट्री, अजय देवगन संग दिखेंगी इस रोल में!

मिष्ठी ने कहा कि मैंने कृष का काम देखा है और मैं लंबे समय से उनके साथ फिल्म करना चाहती थी, लेकिन अंत में डायरेक्टर भी नहीं रहा और रोल भी नहीं रहा। मैंने इस फिल्म में कई खूबसूरत सीन्स शूट किए थे लेकिन किसी भी सीन को नहीं रखा गया। बॉलीवुड में मेरी भले ही मजबूत मौजूदगी न हो लेकिन मैं दूसरी भाषाओं की फिल्मों में कुछ अच्छा काम कर रही हूं।

कंगना लेने लगी थीं सभी फैसले
मिष्ठी ने आगे कहा कि क्रिश के कंगना पर दिए इंटरव्यू के बाद मैंने उनसे बात की तब मुझे पता चला कि कंगना ही सभी फैसले लेने लगी थीं। अगर मुझे पहले ही बता दिया होता कि कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर होंगी तो शायद मैं 'मणिकर्णिका' नहीं करती। कमल ने मुझे कहा था कि कंगना मेरे रोल को बेहतर बना रही हैं लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं हैरान रह गई थी। फिल्म से मेरे फाइट सीन्स को भी हटा दिया गया।

बता दें कि सोनू सूद ने कंगना के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया था, उन्होंने कहा था, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान एक समय ऐसा था जब डायरेक्टर और कंगना के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। वो चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग फिर से हो । मैंने उनसे पूछा कि मुझे यह बताया जाए कि वो किस भाग की शूटिंग करना चाहते हैं क्योंकि मैं कुछ ही सीन फिर से शूट कर सकता था, जो जरूरी थे।'
मिष्ठी ने सोनू सूद को सपोर्ट करते हुए कहा कि कंगना ने इस विवाद में वूमेन कार्ड खेला है। सोनू ने कभी ऐसा नहीं कहा कि वे महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगे। सोनू के फिल्म छोड़ने के बाद जीशान अयूब को कास्ट कर लिया गया। सोनू फिल्म में सदाशिवराव भाऊ का रोल कर रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी का सुपर सिजलिंग अंदाज, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

वैजयंती माला ने 13 साल की उम्र में रख दिया था फिल्मों में कदम, कई सुपरस्टार संग किया काम

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जूनियर एनटीआर का जबरदस्त क्रेज, वॉर 2 के टिकटों की जोरदार बिक्री

दो शादियां कर मुश्किल में फंसे अरमान मलिक, कोर्ट ने भेजा समन, पायल और कृतिका भी होंगी पेश

जम्मू पुलिस ने जब्त की अक्षय कुमार की कार, जानिए क्या है मामला

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख