'मोसे छल किये जाए' : अपनी पहली कमाई से खुश हुई सौम्या, लेकिन अरमान के व्यवहार से हैरान!

Webdunia
गुरुवार, 10 मार्च 2022 (16:39 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘मोसे छल किये जाए’ प्यार और अरमानों की एक खूबसूरत कहानी दिखा रहा है। यह सौम्या वर्मा (विधि पंड्या) नाम की एक उभरती लेखिका की कहानी है, जो अरमान ओबेरॉय (विजयेंद्र कुमेरिया) की कंपनी ओबेरॉय टेलीफिल्म्स में एक सफल लेखिका बनने का सपना पूरा करने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करती है।

 
आने वाले एपिसोड्स में अरमान सौम्या को लेकर अपनी भावनाएं स्पष्ट करता है और उसे जताता है कि वो अब भी आगे नहीं बढ़ा है। दूसरी ओर, सौम्या अपने मां-बाप को अपनी पहली कमाई का चेक दिखाकर बहुत खुश होती है, जबकि सब ये सोचते हैं कि आखिर अरमान सौम्या को नौकरी पर रखने के लिए क्यों राजी हो गए। 
 
अरमान बताते हैं कि वो सौम्या द्वारा अपना प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अपने पिता की वजह से शैला के पास वापस जाने के लिए राजी हो गए थे। दरअसल, सौम्या अरमान ओबेरॉय से आकर्षित होने लगती है और अरमान को शैला के साथ देखकर अनजाने ही उसे जलन होने लगती है। इस स्थिति में सौम्या अरमान के ऑफिस जाने का फैसला करती है, लेकिन इससे पहले कि वो ऑफिस पहुंच पाती, उसे रिपोर्टर्स घेर लेते हैं। 
 
ऐसे में अरमान उसके बचाव में आता है और उसे रिपोर्टर्स के बीच से ले जाता है। अरमान के इस कदम से सौम्या मोहित हो जाती है और उससे पूछती है कि उसे उसकी इतनी फिक्र क्यों है। इसके जवाब में अरमान बताता है कि वो अब भी उससे प्यार करता है। बाद में सौम्या अरमान के ऑफिस पहुंचती है, लेकिन वो यह देखकर सोच में पड़ जाती है कि आखिर अरमान अचानक क्यों उसे नजरअंदाज करने लगा है। 
 
इतना ही नहीं, सौम्या को ये भी पता चलता है कि शैला के मां-बाप भी ऑफिस पहुंच गए हैं, जहां कशिश सबके सामने सौम्या से कॉफी लाने को कहती है और उसकी बेइज्जती करती है। यह सुनकर अरमान को बहुत मजा आता है।
 
इस ट्रैक के बारे में बात करते हुए विधि पंड्या कहती हैं, अरमान के ऑफिस में काम करना सौम्या के लिए सपना सच होने जैसा है। उसे अपने ड्रीम जॉब में अपनी पहली कमाई का चेक भी मिल चुका है। उसकी खुशियां सातवें आसमान पर हैं, लेकिन वो कश्मकश में है क्योंकि वो अरमान की ओर आकर्षित होने लगती है, जबकि अरमान उसे नजरअंदाज कर रहा है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इस ट्रैक में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा हमें इसकी शूटिंग करते हुए आया। दूसरी ओर, अरमान अपना खेल खेल रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सौम्या अपने जज़्बातों से उबर पाएगी या फिर उसे अरमान से प्यार हो जाएगा?
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई का हुआ तलाक

पिता शेखर कपूर की फिल्म मासूम 2 में नजर आएंगी कावेरी

रजनीकांत की फिल्म कुली की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

कौन बनेगा करोड़पति 17 के साथ फिर लौट रहे अमिताभ बच्चन, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

रूमानी अदाओं से दिव्या भारती ने बनाया फैंस को दीवाना, 19 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख