'रईस' का प्रचार नहीं करेंगी माहिरा खान : शाहरुख खान

Webdunia
सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (23:02 IST)
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भारत में 'रईस' फिल्म की रिलीज का प्रचार नहीं करेंगी। पार्टी इस फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध नहीं करेगी लेकिन इस मुद्दे पर एक नया राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘रईस’ की रिलीज से पहले कल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की थी। इस फिल्म में पाक अदाकारा ने भी अभिनय किया है।
 
मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना प्रमुख अमय खोपकर ने बताया, खान ने हमसे कहा कि फिल्म के प्रचार के लिए वह यहां नहीं होंगी। कोई और पाकिस्तानी कलाकार नहीं होंगे। हमने इसे ठीक पाया और फिल्म की रिलीज का विरोध नहीं करने का फैसला किया। 
 
उन्होंने बताया, हम पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं कि पाक कलाकारों को बॉलीवुड की फिल्मों में शामिल नहीं करना चाहिए। शाहरुख खान ने राज ठाकरे से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि पाकिस्तान कलाकार फिल्म के प्रचार के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। 
 
फिल्म की सुगमता से रिलीज सुनिश्चित करने के लिए शाहरुख के राज से मिलने को विपक्षी कांग्रेस, सपा और राकांपा ने शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की भाजपानीत सरकार राज को राजकीय संरक्षण दे रही है।
 
मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने कहा कि फड़नवीस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या राज ठाकरे राज्य में समानांतर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा, राज ठाकरे कौन हैं कि फिल्म निर्माता और कलाकार सेंसर बोर्ड की बजाय उनसे इजाजत मांग रहे हैं? क्या राज ठाकरे समानांतर सरकार चला रहे हैं। सपा ने कहा कि देवेंद्र फड़नवीस नीत सत्तारुढ़ गठबंधन ने गैरवाजिब अहमियत देकर मनसे को एक समानांतर सरकार चलाने की इजाजत दी है।
 
सपा नेता ने कहा कि वह शाहरुख को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे। उन्हें अवश्य ही अपनी फिल्म के बारे में चिंतित होना चाहिए। लेकिन इससे जाहिर होता है कि राज ठाकरे राज्य में एक समानांतर सरकार चला रहे हैं और इसी कारण अभिनेता उनसे मिलने गए। आजमी ने कहा कि ऐसा तब हो रहा है जब राज ठाकरे नीत पार्टी का विधानसभा में सिर्फ एक विधायक है।
 
उन्होंने कहा कि पिछली बार ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म के निर्माताओं और ठाकरे के बीच समझौता कराने के लिए खुद मुख्यमंत्री ने मध्यस्थता की थी। राकांपा ने भी राज को बढ़ावा देने को लेकर फड़नवीस पर हमला बोला और कहा कि दोनों प्रकरणों से जाहिर होता है कि राज्य में कानून का शासन नहीं है।
 
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि फड़नवीस ने करण जौहर और राज के बीच समझौता कराया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शाहरुख अपनी फिल्म की रिलीज से पहले ठाकरे से मिलते हैं।
 
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि कल की मुलाकात जाहिर करती है कि राज को जौहर के साथ अक्तूबर में किए गए समझौते जैसी चीजों के लिए अब फड़नवीस की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मनसे अब आधिकारिक रूप से समझौता कराने वाली पार्टी बन गई है। 
Show comments

Cannes Film Festival 2024 में रिलीज हुआ भोजपुरी फिल्म संयोग का ट्रेलर

जैकी श्रॉफ की अनुमति के बिना उनका नाम और आवाज का इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का निधन, शोक व्यक्त करने पहुंचे कई सेलेब्स

साउथ एक्टर चंद्रकांत ने की आत्महत्या, पवित्रा जयराम के निधन के बाद से थे सदमे में

अर्जुन रामपाल की हुई हाउसफुल 5 में एंट्री! पहली फिल्म में निभाया था मेजर का किरदार

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख