Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हंसिका मोटवानी की भाभी ने ससुरावालों पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, सास,पति और ननद के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

हमें फॉलो करें हंसिका मोटवानी की भाभी ने ससुरावालों पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, सास,पति और ननद के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 6 जनवरी 2025 (14:47 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की भाभी टीवी एक्ट्रेस मस्कान नैंसी जेम्स ने अपने ससुरालवालों पर गंभीरआरोप लगाया है। मुस्कान ने अपने पति प्रशांत मोटवानी, सास ज्योति और ननद हंसिका मोटवानी के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। 
 
मुस्कान नैन्सी जेम्स माता की चौकी की फेमस एक्ट्रेस हैं। मुस्कान ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में 18 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि भाभी हंसिका और सास ज्योति मोटवानी उनकी गृहस्थी में इतनी दखलअंदाजी कर रही हैं कि उनके पति से उनकी दूरी हो गई है। मुस्कान ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया है। 
 
webdunia
मुस्कान नैंसी जेम्स की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धा 498-ए (क्रूरता), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की है। 
 
मुस्कान ने ये भी आरोप लगाया कि उनके ससुराल वाले कुछ-कुछ समय में महंगे गिफ्ट की मांग करते थे और उनके साथ घरेलू हिंसा भी करते थे। जिसके कारण उन्हें गंभीर तनाव हुआ और बेल्स पाल्सी की बीमारी हो गई। मुस्कान अपने पति से पिछले दो सालों से अलग ही रह रहे हैं। 
 
पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद मुस्कान ने कहा, मैंने पति प्रशांत, ननद हंसिका और सास ज्योति मोटवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मैंने अब कानूनी सहायता ली है। इस समय मैं इस पर और टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। 
 
बता दें‍ कि मुस्कान नैंसी जेम्स ने मार्च 2021 में प्रशांत मोटवानी संग शादी रचाई थीं। मुस्कान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'थोड़ी खुशी थोड़े गम' टीवी शो से की थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी ढाबे पर नौकरी करते थे ओम पुरी, हॉलीवुड फिल्मों में भी बिखेरा अ‍पनी अदाकारी का जलवा