विवादों में घिरी एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'सबका साई, शो की टाइमिंग पर लोग उठा रहे सवाल

Webdunia
शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (14:25 IST)
दुनिया में करोड़ों लोग शिरडी के साई बाबा को मानते हैं। सदियों से शिरडी के साई बाबा की अमरगाथा को सुनहरे पर्दे पर उजागर किया गया। हर किसी ने साईबाबा का चित्रण और उनके अद्भुत चमत्कारों का वर्णन बड़े ही खूबसूरत अंदाज में किया है। 

 
वहीं अब एमएक्स प्लेयर 'सबका साई' नाम की 10 एपिसोड की सीरीज लेकर आया है, जिसे 26 अगस्त से दिखाया जाएगा। लेकिन यह सीरीज आने से पहले ही विवादों में घिर गई है। अब ऐसा क्या हुआ कि अपने ही भगवान के शो पर भक्त सवाल उठ रहे हैं? क्या आस्था की भावना को लोग अंधविश्वास की भाषा से तोल रहे हैं। आखिर लोग क्यों कह रहे हैं कि 'सबका साई' शो, इस महामारी के वक़्त नही दिखाना चाहिए।
 
ट्विटर पर शो के रिलीज को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ट्वीटर पर लोग अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं कि दुनिया जहा इस वक़्त इतनी नकारत्मकता से गुजर रही हैं जहां धर्म के नाम पर बाबा का चोला पहनकर पाखण्डी लोगो की भावनाओ से खेल रहे हैं ऐसे में 'सबका साई' रिलीज करना सही नही हैं। साई के लिए लोगों के दिलों मे अपार श्रद्धा हैं पर साई के नाम पर फरेब कर रहे बाबाओ को ऐसे शो के जरिए शायद बढ़ावा मिलेगा।
 
शो के रिलीज पर उठ रहे सवाल पर 'सबका साई' के निर्देशक अजित भैरवकर का कहना हैं कि हाल के दिनों में विज्ञान और चिकित्सा की सफलता में कोई कमी नहीं है, यहां डॉक्टर भगवान के समान हैं क्योंकि उनके पास जीवन बचाने की शक्ति है।  मेरा मानना ​​​​है कि सकारात्मकता ही इस वक़्त जीने का एकमात्र तरीका है और साईं बाबा की श्रद्धा और सबुरी की शिक्षाएं इस प्रयास में बहुत आगे तक जाएंगी। कुछ बेईमान लोग होंगे जो अच्छे लोगों के विश्वास और सद्भावना का उपयोग करते हैं।  इसका मतलब यह नहीं है कि हम अच्छाई की कहानियां दिखाना बंद कर दें। 
 
कहते हैं कि जब दवा और दुआ दोनों एक साथ मिले तब बड़े से बड़ा दर्द दूर हो जाता हैं। महामारी से जूझ रहे लोगों में साई की भक्ति ही उनको मन को शांत करने का सबसे अनोखा उपाय हैं। तमिल और तेलुगु भाषाओं में डब की गई इस सीरीज में गुल्कि जोशी, मोहम्मद समद, आकाश सिन्हा, मनोज कोल्हटकर मुख्य भूमिका में हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख