Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माइथोलॉजी और लोककथा की रहस्यमय दुनिया पर आधारित फिल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली का ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film The Secret of Devkaali Trailer

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (14:03 IST)
महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, ज़रीना वहाब, प्रशांत नारायणन, नीरज चौहान और भूमिका गुरुंग मल्होत्रा जैसे अदाकार से सजी फिल्म 'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया हैं रहस्यमयी विजुअल्स और रोंगटे खड़े करनेवाले संवादों से भरा यह ट्रेलर काफी रहस्यमयी लग रहा है। 
 
फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, ऐसे मे इसके दिलचस्प ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है। ट्रेलर की शुरुआत वॉयस ओवर से होती है 'अब आसमान काला होगा, खून की बारिश होगी, न कोई उसूल होंगे, न कोई नियम, वो साम्राज्य को अपने तरीके से चलाएगा।' 
 
फिल्म में किरदारों के लुक बेहद रा हैं और एकदम अलग एक्शन देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर काफी रोमांचक है, यह फ़िल्म के प्रति उत्साह बढ़ाता हैं। 
 
webdunia
नीरज चौहान का कहना है कि फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली के ट्रेलर को ऑडिएंस द्वारा जो रिएक्शन मिल रहे हैं वो हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाले हैं। प्रकृति से खिलवाड़ और छेड़छाड़ का अंजाम हमेशा बुरा होता है, फिल्म इसी संदेश को मजबूती के साथ पेश करती है।
 
देवकाली गांव में मान्यता रही है कि जब भी कोई मासूम जीव को टॉर्चर करता है, माता स्वयं एक सुपर पॉवर के रूप मे प्रकट होती है और दुष्टों का नाश करती है। जब अत्याचार सीमा लांघ जाता है तो माधव के रूप में देवी जन्म लेती है और फिर शुरू होता है दुष्टों को खत्म करने का सिलसिला। 
 
ट्रेलर मे एक संवाद है 'कहानी तो अब शुरू होती है', जो हालात की रूपरेखा तैयार कर देता है और फिर यह डायलॉग 'जिसका डर था अब वही होगा'। फिल्म का ट्रेलर अपने संवाद, कैरेक्टर के लुक और स्पेशल इफ़ेक्ट्स से जबरदस्त इम्पैक्ट छोड़ने में कामयाब रहता हैं।
 
चौहान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म का निर्माण नीरज चौहान, प्रिंस चैहान ने किया है। फिल्म की राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर नेहा सोनी हैं। मथुरा, वृंदावन, सूरत जैसी लोकेशन पर शूट की गई यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में आ रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑनलाइन लीक होने के बावजूद सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन