नमित मल्होत्रा की DNEG ने ऑस्कर में मारी बाजी, ड्यून: पार्ट टू के लिए जीता बेस्ट VFX का अवॉर्ड

WD Entertainment Desk
सोमवार, 3 मार्च 2025 (11:43 IST)
प्राइम फोकस के फाउंडर, DNEG के CEO और आने वाली मेगा इंडियन फिल्म 'रामायण' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने 2025 एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर जीत लिया है। DNEG, जो दुनिया की टॉप विजुअल इफेक्ट्स (VFX), एनीमेशन और क्रिएटिव टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है, ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड जीता। 
 
लॉस एंजेलेस में हुए इस ग्रैंड इवेंट में DNEG की टीम को उनके जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स के लिए यह बड़ा सम्मान मिला है। DNEG के VFX सुपरवाइजर स्टीफन जेम्स और राइस सालकॉम्ब ने प्रोडक्शन VFX सुपरवाइजर पॉल लैम्बर्ट और स्पेशल इफेक्ट्स सुपरवाइजर गर्ड नेफ्जर के साथ मिलकर ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है।
 
DNEG के लिए ये ऑस्कर जीत कोई नई बात नहीं है। 2011 से अब तक, यह उनका आठवां ऑस्कर अवॉर्ड है। इससे पहले, DNEG को 'ड्यून: पार्ट वन' (2022), 'टेनेट' (2021), 'फर्स्ट मैन' (2019), 'ब्लेड रनर 2049' (2018), 'एक्स माचिना' (2016), 'इंटरस्टेलर' (2015) और 'इंसेप्शन' (2011) के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स ऑस्कर मिल चुका है।
 
DNEG के फाउंडर और CEO, नमित मल्होत्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, हमारी टीम के लिए इस साल 'ड्यून: पार्ट टू' के विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर जीतना एक जबरदस्त उपलब्धि है और हमारे सफर में एक और बड़ा माइलस्टोन है। 2011 से अब तक यह हमारा आठवां VFX ऑस्कर है, जो DNEG की क्रिएटिव और टेक्निकल लीडरशिप को साबित करता है। 
 
नमित ने निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे का शुक्रिया अदा किया, साथ ही पॉल लैम्बर्ट, ग्रेग फ्रेजर और फिल्ममेकिंग टीम के बाकी अहम सदस्यों की भी तारीफ की। इसके अलावा, उन्होंने लेजेंडरी पिक्चर्स की मैरी पैरेंट और उनकी टीम, और वार्नर ब्रदर्स का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने एक बार फिर उन्हें इस शानदार कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का मौका दिया। 
 
इस ऑस्कर®️ जीत से पहले, DNEG ने 2025 EE BAFTA फिल्म अवॉर्ड्स में भी शानदार सफलता हासिल की थी। 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए इसे स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड से नवाजा गया था। DNEG की विजुअल इफेक्ट्स टीम ने 'ड्यून: पार्ट टू' के लिए एक के बाद एक अवॉर्ड्स जीतकर अपना जलवा कायम रखा है। पिछले महीने हुए 23वें एनुअल विजुअल इफेक्ट्स सोसायटी अवॉर्ड्स में इसे चार अलग-अलग कैटेगरीज में सम्मान मिला। 
 
इसके अलावा, DNEG को इस साल के क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' का सम्मान मिला, साथ ही हॉलीवुड क्रिएटिव अलायंस एस्ट्रा अवॉर्ड्स में 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' और सैटर्न अवॉर्ड्स में 'बेस्ट फिल्म विजुअल/स्पेशल इफेक्ट्स' का भी अवॉर्ड मिला। अमेरिकन सिनेमाथेक के ‘ट्रिब्यूट टू द क्राफ्ट्स’ में भी इसके विजुअल इफेक्ट्स को खास पहचान मिली।
 
DNEG के 'ड्यून: पार्ट टू' के VFX सुपरवाइजर राइस सालकॉम्ब ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, इस साल विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर जीतकर मैं बेहद खुश हूं। यह हमारी पूरी टीम के जुनून और मेहनत का नतीजा है। दुनियाभर के सैकड़ों आर्टिस्ट्स और टेक्नीशियन्स ने इस प्रोजेक्ट में अपनी कला और स्किल झोंक दी, और यह जीत उसी का प्रमाण है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

हीरो नहीं, शेफ अजय देवगन: काजोल ने बताया किचन का राज, पढ़कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाओगे

बिकिनी टॉप में नोरा फतेही का सुपर बोल्ड लुक, सिजलिंग अंदाज से इंटरनेट का पारा किया हाई

परम सुंदरी रिव्यू: सिद्धार्थ-जाह्नवी की केमिस्ट्री और खूबसूरत लोकेशन भी नहीं बचा पाई कमजोर कहानी को

शमिता शेट्टी ने राकेश बापट संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों खत्म हुआ रिश्ता

धर्मेन्द्र के हाथों जब चीते की गई जान कर्तव्य की शूटिंग के दौरान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख