Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2: थांडवम' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akhanda 2 Thandavam Movie Teaser Nandamuri Balakrishna

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 (11:39 IST)
गॉड ऑफ मासेस नंदमुरी बालकृष्ण और ब्लॉकबस्टर मेकर बॉयापाटी श्रीनु की बहुप्रतीक्षित, भक्ति से भरपूर एक्शन एक्स्ट्रावैगेंज़ा 'अखंडा 2: थांडवम' उनकी सुपरहिट फ़िल्म अखंडा का सीक्वल है, जिसे निर्माता राम अचंता और गोपीचंद अचंता भव्य पैमाने पर 14 Reels Plus बैनर के तहत बना रहे हैं। 
 
फ़िल्म को गर्वपूर्वक एम. तेजस्विनी नंदमुरी प्रस्तुत कर रही हैं। पहला टीज़र, जिसमें प्रतिष्ठित ‘अखंडा’ किरदार को एक दमदार ऐक्शन सीक्वेंस के साथ दोबारा पेश किया गया था, दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त कर चुका है। अब बालकृष्ण के दूसरे किरदार को पेश करने के लिए निर्माताओं ने एक और बिजली जैसी झलक “अखंडा 2: ब्लास्टिंग रोर” जारी की है। 
 
अपने शीर्षक के अनुरूप, इस वीडियो में बालकृष्ण का पूरा मास अवतार देखने को मिलता है रॉ पावर, एनर्जी और हाई-वोल्टेज ऐक्शन से भरपूर। NBK की यह ‘मास वार्निंग’ बॉयापाटी की उस खास स्टाइल को दर्शाती है, जिसमें वे अपने नायकों को एक भव्य और लार्जर देन लाइफ रूप में पेश करते हैं। 
 
बालकृष्ण सिंह की तरह दहाड़ते हैं उनका दमदार डायलॉग डिलीवरी और एड्रेनालिन बढ़ा देने वाला ऐक्शन ब्लॉक एक विज़ुअल ट्रीट है। आख़िरी सीन में जब वे पलटकर ज़मीन पर पैर मारते हैं और घोड़े डर के मारे उछल जाते हैं वह एक परफ़ेक्ट मास एलिवेशन शॉट है।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
राम-लक्ष्मण की जोड़ी ने ऐक्शन को बेमिसाल स्तर तक पहुंचाया है, वहीं एस. थमन का धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर पूरी तीव्रता के साथ रोंगटे खड़े कर देता है। प्रोडक्शन वैल्यूज़ बेहद भव्य दिखाई देती हैं। इस नए टीज़र के साथ अखंडा 2: थांडवम को लेकर दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं।
 
फ़िल्म में सम्युक्था लीडिंग लेडी के रूप में नज़र आएंगी, जबकि आधि पिनिसेट्टी एक शक्तिशाली और अहम किरदार निभा रहे हैं। हर्षाली मल्होत्रा एक प्रमुख भूमिका में हैं, जो कहानी में भावनात्मक गहराई जोड़ती है। शक्तिशाली टीम और आसमान छूती उम्मीदों के साथ, अखंडा 2: थांडवम एक आध्यात्मिक ऐक्शन स्पेक्टेकल बनने जा रही है जिसे फैंस बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही एसएस राजामौली की 'बाहुबली', फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज