अफवाहों पर नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान का ट्वीट- बाबा बिलकुल ठीक हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 मई 2020 (00:02 IST)
मुंबई। नसीरुद्दीन शाह का स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है। व्हाट्सएप पर नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में भर्ती होने का संदेश खूब चला और लोग चिंता में पड़ गए क्योंकि बुधवार को बॉलीवुड ने इरफान खान को खोया था तो गुरुवार की सुबह ऋषि कपूर का दु:खद निधन हो गया था।आखिरकार नसीरुद्दीन के छोटे बेटे विवान शाह ने ट्‍वीट करके इन अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा कि उनके बाबा बिलकुल ठीक हैं।
 
28 अप्रैल को प्रतिभाशाली एक्टर इरफान खान की तबीयत खराब हुई और उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 29 अप्रैल को ‍उनका दु:खद निधन हो गया। 29 अप्रैल को ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती हुए और 30 अप्रैल की सुबह खबर मिलती है कि वे हमारे बीच नहीं रहे।
 
पूरा देश इन दो प्रतिभाली एक्टर की कैंसर से हुई मौत के बाद गमजदा था कि दोपहर में व्हाट्‍सएप पर यह मैसेज शेयर किया जाने लगा कि नसीरुद्दीन शाह की तबीयत भी बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि कहीं नहीं हुई। ट्‍विटर पर नसीरुद्दीन शाह ट्रेंड होने लगे। 
 
आखिरकार यह अफवाह नसीरुद्दीन तक भी पहुंची और उनके मैनेजर के बाद छोटे बेटे विवान शाह को ट्‍विटर पर उनके कुशल होने की जानकारी देने के लिए सामने आना पड़ा।
विवान शाह ने ट्वीट कर लिखा-  'सब ठीक है। बाबा एकदम ठीक हैं। उनके स्वास्‍थ्य को लेकर की जा रही बातें गलत हैं, अफवाह हैं। उन्होंने इरफान और चिंटूजी के लिए प्रार्थना की है। वो दोनों को बहुत याद कर रहे हैं। उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। हम सभी दिल से दोनों के लिए दु:खी हैं। उनके जाने से महान क्षति हुई है।
 
हालांकि नसीरुद्दीन के मैनेजर जयराज ने भी इसे कोरी अफवाह बताते हुए कहा कि अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कर्जत वाले फार्म हाउस पर हैं। वहां अपने अगले प्ले की तैयारियों में जुटे हैं। लॉकडाउन की वजह से वे वहीं फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया पर अकेले नसीर ही अफवाह का शिकार नहीं हुए हैं बल्कि कुछ लोगों ने तो धर्मेन्द्र और बप्पी लहरी की तबीयत के खराब होने की अफवाह फैला दी।

नसीरुद्दीन शाह ने खुदकहा, मैं ठीक हूं और घर पर हूं : देर रात नसीरुद्दीन शाह ने भी कहा कि मैं बिलकुल ठीक हूं और घर पर ही हूं। फेसबुक पोस्ट में 69 वर्षीय शाह ने लोगों को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में आश्वस्त किया।
 
उन्होंने कहा, मैं मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि मैं ठीक हूं। मैं घर पर हूं और लॉकडाउन का पालन कर रहा हूं। कृपया किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिला पोस्टर का तोहफा

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख