गदर 2 और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों की सक्सेस से निराश हुए नसीरुद्दीन शाह, बोले- यह परेशान करने वाली बात...

WD Entertainment Desk
सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (11:19 IST)
Naseeruddin Shah: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। नसीरुद्दीन शाह के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म 'मैन वुमन मैन वुमन' जल्द ही रिलजी होने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए वह 17 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इसी बीच नसीरुद्दीन ने द कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोर और गदर 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों पर सवाल उठाए हैं। 
 
फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में जब नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि उन्हें निर्देशक के रूप में वापसी करने में 17 साल क्यों लग गए? इस पर उन्होंने कहा, मैं इतनी खराब फिल्म बनाने के सदमे से उबर रहा था। यह वैसी नहीं बनी जैसा मैंने सोचा था। कहानी लिखने के लिहाज से या फिल्म के लिहाज से मैं उस वक्त सही स्थिति में नहीं था। 
 
नसीरुद्दीन ने कहा, मैंने बस यही सोचा कि अगर मैं सभी बेहतरीन एक्टर्स को इकट्ठा करूं तो वे अच्छा परफॉर्म करेंगे। मुझे लगा कि यह एक अच्छी स्क्रिप्ट है। लेकिन बाद में इसे मुझे एहसास हुआ कि स्क्रिप्ट में कुछ खामियां थीं, खासकर इरफान खान की कहानी में। एक्टर्स के योगदान को छोड़कर, यह मेरे लिए बड़ी निराशा थी। मैं इस सबकी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दूसरी फिल्म बनाऊंगा क्योंकि यह कड़ी मेहनत है।
 
जब नसीर से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में फिल्ममेकिंग के ऑब्जेक्ट में बदलाव नजर आता है? तो उन्होंने कहा, हां! अब आप जितने अधिक अंधराष्ट्रवादी होंगे, आप उतने ही अधिक फेमस होंगे, क्योंकि यही इस देश पर शासन कर रहा है। अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है बल्कि इसके बारे में ढोल पीटना और काल्पनिक दुश्मन पैदा करना भी जरूरी है। इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है।
 
उन्होंने कहा, देखा जाए तो केरल स्टोरी और गदर 2 जैसी फिल्में, मैंने उन्हें नहीं देखा है, लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं, यह परेशान करने वाली बात है कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में इतनी हिट हो रही हैं, जबकि सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा की बनाई गई फिल्में हैं और हंसल मेहता, जो अपने समय की सच्चाई को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, वो लोगों को नज़र नहीं आते। 
 
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने बतौर निर्देशक आखिरी बार 2006 में फिल्म 'यूं होता तो क्या होगा' बनाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। अब वह एक बार फिर निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

दो शादी करने के सवाल पर कमल हासन बोले- मैं भगवान राम नहीं उनके पिता दशरथ की राह पर चलता हूं...

पुनीत इस्सर के एक मुक्के से मौत के मुंह में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन, फिर सालों तक नहीं मिला काम

जब उड़ी ऐश्वर्या राय के अभिषेक से पहले पेड़ संग शादी करने की अफवाह, ससुर अमिताभ ने कही थी यह बात

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं शमा सिकंदर, सिजलिंग अदाओं से ढाया कहर

हर महिला संग सोता है..., प्रीतिका राव के आरोप पर भड़के हर्षद अरोड़ा, बोले- कोर्ट में घसीट सकता हूं...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख