Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाभारत में कृष्णा के रोल के लिए हुए थे 55 लोगों के स्क्रीन टेस्ट, इस वजह से नीतीश भारद्वाज को मिला यह किरदार

हमें फॉलो करें महाभारत में कृष्णा के रोल के लिए हुए थे 55 लोगों के स्क्रीन टेस्ट, इस वजह से नीतीश भारद्वाज को मिला यह किरदार
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (16:14 IST)
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में टीवी पर पुराने सीरियल फिर लौट आए हैं। दूरदर्शन पर रामायण के साथ-साथ दर्शको को बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' भी देखने को मिल रही है। महाभारत में भगवान कृष्णा का रोल करने वाले नी‍तीश भारद्वाज को आज भी लोग इसी रूप में देखते हैं। 
 
लेकिन क्या आप जानते कि जब नीतीश को कृष्णा का रोल ऑफर हुआ था तब उन्होंने मना कर दिया था। कृष्णा के रोल के लिए 55 स्क्रीन टेस्ट लिए गए थे लेकिन कोई भी फिट नहीं बैठ रहा था। लेकिन रवि चोपड़ा (बीआर चोपड़ा के बेटे और शो के डायरेक्टर) को नीतीश की स्माइल कृष्णा के रोल के लिए पसंद आ गई थी।
 
एक इंटरव्यू में नीतीश ने बताया, 'मुझे पहले विदुर के रोल के लिए कास्ट किया गया था, लेकिन अचानक मेरी जगह किसी और को विदुर का रोल दे दिया गया। मैं रवि को जानता था हमने साथ में फिल्में भी की थी। मैंने रवि से जाकर पूछा तो रवि ने कहा कि तुम अभी 23-24 साल के हो और कुछ एपिसोड के बाद विदुर बूढ़ा हो जाएगा। ये तुम्हारे ऊपर अच्छा नहीं लगेगा। इसके बाद मेरे पास कोई जॉब नहीं थी।
 
उन्होंने कहा, 'कुछ समय बाद मुझे फिर से ऑफर आय। मुझे शो में नकुल और सहदेव का किरदार दिया जा रहा था। मुझे वो नहीं करना था तो मैंने मना कर दिया। मैं अभिमन्यु का रोल करना चाहता था मैंने रवि को कहा तो उन्होंने कहा कि सोचेंगे। कुछ समय बाद मुझे कृष्णा के रोल के स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया लेकिन मैंने मना कर दिया था।
 
नी‍तीश ने बताया कि मैंने उन्हें कहा कि कृष्णा के रोल के लिए आपको एक्सपीरियंस इंसान की जरूरत है। एक नए इंसान को कैसे आप महानायक का रोल दे सकते हो। तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अच्छा रोल करना चाहते थे एक बार स्क्रीन टेस्ट तो दो। बस फिर क्या मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया और फाइनल हो गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहनाज गिल नहीं, सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी र्में ये 3 महिलाएं हैं स्पेशल