ओम पुरी ने पहली पत्नी सीमा कपूर पर लगाया था घटिया आरोप, मिसकैरेज हुआ तो सेक्रेटरी के जरिए भिजवाए 25 हजार रुपए

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (14:14 IST)
दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं। सीमा और ओम पुरी का शादी के डेढ़ साल बाद ही तलाक हो गया था। 
 
सीमा ने बताया कि ओम पुरी के दूसरी महिला के साथ चल रहे अफेयर के कारण उनकी शादी टूट गई थी। उस समय वह प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने अलग होने का फैसला किया तब ओम पुरी ने उनके साथ क्या किया। सीमा ने कहा कि उनपर दूसरे के साथ सेक्स करने का आरोप लगाया गया और केस कर दिया गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Siddharth R Kannan (@sid_kannan)

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सीमा कपूर ने कहा, मैं दंग रह गई, जिस व्यक्ति से मैंने इतना प्यार किया, उसने मुझपर गंदा आरोप लगाया। मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था। मेरे परिवार ने मुझसे कहा कि वे अंत तक लड़ेंगे। अन्नू भाई ने कहा कि वे उसे सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे। 
 
सीमा कपूर ने बताया कि जब उनका मिसकैरेज हुआ तब ओम पुरी ने सेक्रेटरी के जरिए पैसे भेजे थे। सीमा ने कहा, ओम पुरी की जिंदगी में दूसरी महिला नंदिता तब आई जब वह हॉलीवुड फिल्म 'सिटी ऑफ जॉय' पर काम कर रहे थे। हमारी शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन इस फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी। 
 
सीमा ने कहा, मेरे अच्छे दोस्त रेनू सलूजा, सुधीर मिश्रा और अन्य लोगों को ओम के अफेयर का पता था, लेकिन उन्होंने इसे एक फेज समझा। जब मैं दिल्ली में थी, तब ओम ने खुद फोन करके मुझे बताया कि वह किसी और से प्यार करने लगे हैं और तलाक चाहते हैं। 
 
सीमा ने बताया, जब मैं मुंबई आई तो वह शूटिंग के लिए शहर से बाहर चले गए थे, जिसके बाद मैंने उनके सामान को छानना शुरू किया और मुझे प्रेम पत्र मिले, जिसे देखकर मैं टूट गई थी। मैं उनसे कभी तलाक नहीं लेना चाहती थी, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी। ओम पुरी जानते थे, कि मैं प्रेग्नेंट हूं।
 
उन्होंने कहा, उस समय मैं समझ गई थी, कि ओम बस उनसे अलग होने का बहाना ढूंढ़ रहे थे, जिसके बाद ओम ने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था। एक रात, मैंने घर छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने मुझे तलाक के पेपर भेज दिए थे। इस तनाव में 5-6 महीने के गर्भ में अपना बच्चा खो दिया। ओम पुरी ने उन्हें एक सेक्रेटरी के जरिए मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपए भेजे, लेकिन मैंने वो पैसे लेने से इनकार कर दिया। 

सम्बंधित जानकारी

केसरी चैप्टर 2 मूवी प्रिव्यू: जलियांवाला बाग की अनकही कहानी​

जब रियल लाइफ में सनी देओल का हुआ गुंड़ों से सामना, फिर ऐसे सिखाया सबक

जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू असोपा पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- मेरे दोस्त से करती थीं पीठ पीछे बात...

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना की मन्नत हुई पूरी, बेटे के ठीक होने पर तिरुपति मंदिर में कराया मुंडन

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख