Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहलगाम आतंकी हमले से आहत हुए अरिजीत सिंह, रद्द किया चेन्नई कॉन्सर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pahalgam terror attack

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (12:45 IST)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा फैला हुआ है। हर कोई इस हमले के बाद सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस घटना के बाद काफी आहत है। फेमस सिंगर अरिजीत सिंह भी आतंकी हमले के बाद काफी दुखी है। 
 
अरिजीत सिंह ने 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाला अपना कॉन्सर्ट भी रद्द कर दिया है। अरिजीत ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। सिंगर ने इंस्टा स्टोरी पर कॉन्सर्ट के आयोजकों का पोस्ट री-शेयर किया है। 
 
webdunia
पोस्ट में लिखा है, एक जरूरी अपडेट- हाल की दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) को देखते हुए ऑर्गनाइजर्स ने कलाकारों के साथ मिलकर, रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले शो को रद्द करने का सामूहिक निर्णय लिया है। जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा रिफंड मिल जाएगा। पैसे पेमेंट के ओरिजनल मोड के जरिए आपके पास पहुंच जाएंगे। आपने स्थिति समझी, उसके लिए धन्यवाद।
 
इसके अलावा अनिरुद्ध रविचंदर ने भी अपने हुकुम टू के टिकटों की बिक्री को पोस्टपोन कर दिया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा था, पहलगाम में हुई दुखद घटना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
 
बता दें कि पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को गोलीबारी की। आतंकियों ने टूरिस्टों के नाम पूछ-पूछकर उन्हें गोली मारी। इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग TRF ने ली।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 रुपए में पूरा दिन गुजार देती थीं नुसरत भरूचा, भूख लगने पर पी लेती थीं पानी