पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा खुशबू पाटनी का गुस्सा, बोलीं- एयर स्ट्राइक नहीं, अब महाभारत होनी चाहिए...

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (12:10 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी भले ही इंडस्ट्री से दूर हो लेकिन वह सुर्खियों में रहती हैं। खुशबू आर्मी ऑफिसर रह चुकी हैं। 33 साल की खुशबू एक फिटनेस कोच बन गई हैं। वह अपने फिटनेस वीडियो से इंटरनेट पर छाई रहती हैं। 
 
इसके अलावा खुशबू पाटनी हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय भी रखती हैं। खुशबू ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। 
 
इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए वीडियो में खुशबू कह रही हैं, मैं आपको बता रही हूं, ये आतंकवादी नहीं हैं। मैं कश्मीर में दो साल तक रही हूं। दो साल तक मैं आर्मी में सर्व किया है। मैं पहलगाम में थी। मैंने कश्मीर में कई सारी जगह देखी है। सब चप्पा-चप्पा देखा हुआ है मेरा। स्पेशली जो पहलगाम है, इसका तो मिनी स्विट्जरलैंड टाइप का कुछ रहता हैं यहां पर। 
 
खुशबू ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने इसको देखा भी है। बहुत बड़े-बड़े ग्राउंड हैं यहां पर। ये जो मैटर इन्होंने छेड़ दिया है। मुझे यकीन है कि हमारे प्रधानमंत्री... बदला तो होना ही होना है। मुझे ये लगता है कि हम कब तक एयरस्ट्राइक करते रहेंगे। और फिर एक और उरी होगा। मुझे लगता है कि अब प्रॉपर वॉर हो जानी चाहिए। जैसे कि दूसरे देश करते हैं अपने देश को बचाने के लिए। जैसे इजराइल ने किया, गाजा पर और Palestine पर कर दिया। या रशिया कर रही है यूक्रेन पर। 
 
उन्होंने कहा, तो अब इंडिया को भी कर देना चाहिए पाकिस्तान पर। कोई भी भाई-बंधू ना हो इस वक्त, क्योंकि देखिए वॉर जब तक ना पहुंचे, हम भारतीय बहुत नरम दिल के होते हैं, हम लोग वॉर पर जाते नहीं हैं। बाकी लोग तो वॉर-शॉर कर देते हैं, बॉम-शॉम गिरा देते हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं है। हम लोग इंतजार करते हैं कि कोई बात नहीं, नेगोशिएट करो। क्योंकि हम महाभारत के फॉलोअर्स हैं। कृष्ण ने कितनी कोशिश की थी कि जंग ना हो। लेकिन अगर ये कौरव करना ही चाह रहे हैं तो महाभारत होनी ही चाहिए और इन सबका संहार होना चाहिए। 
 
खुशबू ने कहा, हर एक एंटी नेशनल इंसान का भी संहार होना चाहिए, जो इन चीजों का सपोर्ट करता है। आप खुद देखिए, जिस तरह से डेवलपमेंट कश्मीर में हो रहा था, पहलगाम में जो लोकल हैं, धर्म मैटर नहीं करता, उनका तो खत्म सबकुछ वहां पर। कौन सा टूरिस्ट आ रहा है अब? कभी भी मर सकते हो। अब तो अमरनाथ की यात्रा भी शुरू हो जाएगी, कौन आ रहा है? कितना खतरा है, मरने का खतरा है, कौन आएगा बताओ? हो गई इकोनॉमी डाउन।
 
खुशबू ने आगे कहा, हम सभी को पता है कि पहलगाम में क्या हुआ है। इसी को कलयुग बोलते हैं। कहते हैं कि जंग तब लड़ी जाए, जब सारे दरवाजे बंद हो गए हों। मुझे ऐसा लगता है कि अब शायद सारे दरवाजे बंद हो गए हैं। 75 साल से तो हम झेल ही रहे हैं इन पाकिस्तानियों को और पाकिस्तान को। हो गया बहुत ड्रामा प्यार का और शांति का और इसका उसका। हम लोग खुद से इतना झूठ बोलते रहते हैं चीजों को लेकर बिल्कुल ये धर्म का मामला है। जिस तरह से उन्होंने हिंदुओं को मारा है, बिल्कुल ये धार्मिक मामला है।
 
उन्होंने कहा, इंडियन आर्मी का हिस्सा होने के नाते मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छी खासी फोर्स है। 15 लाख से ऊपर फोर्स है हमारे पास। अब हो जाना चाहिए। इतना सोचना नहीं चाहिए और बिल्कुल ही कहते हैं ना कि अगर लगे कि कश्मीर में कोई एंटी नेशनल है तो उसको निकाल देना चाहिए। खत्म ही करो अब। कौन सा धर्म है। कौन सी किताब में लिखा है कि ऐसे बेगुनाह लोगों को मार सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन से टीवी पर लौटेंगी मंदिरा बेदी?

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म 'हनीमून इन शिलांग', दिखेगी सोनम की बेवफाई की कहानी

कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा तोहफा, वॉर 2 का पहला गाना आवन जावन होगा रिलीज

82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन सीख रहे इंस्टाग्राम, यूजर्स बोले- Gen Z के बीच स्वागत है...

धड़क 2 की शूटिंग के दौरान तृप्ति डिमरी को याद आए अपने कॉलेज के दिन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख