Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistani actress dies

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (13:05 IST)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार हुमैरा असगर अली की डेडबॉडी कराची स्थित उनके अपार्टमेंट में सड़ी-गली हालत में मिली थी। घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सुचना दी थी। इसके बाद हुमैरा की मौत के बारे में पता चला। एक्ट्रेस की मौत करीब 2 हफ्ते पहले ही हो चुकी थी।
 
32 साल की हुमैरा कराची में किराए के घर में अकेली रहती थीं। एक्ट्रेस की मौत कैसे हुई इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हुमैरा की फैमिली को पुलिस ने उनकी डेड बॉडी ले जाने के लिए संपर्क किया था। लेकिन हुमैरा के पिता ने बेटी की डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया है।
 
webdunia
खबरों के अनुसार पुलिस द्वारा सुचना दिए जाने के बाद भी हुमैरा के पिता और भाई शव लेने नहीं आए। हुमैरा के पिता ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। हमने उससे बहुत पहले ही रिश्ता तोड़ लिया था। जो करना है कर लो, हम उसकी डेड बॉडी नहीं लेंगे। 
 
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हुमैरा के परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने फैसले पर अड़े रहे। अब प्रशासन कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रहा है। वहीं हुमैरा के अंतिम संस्कार के लिए एक लड़की सामने आई है। इस लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार करने की बात कही है। 
 
सेठी लाहौर की एक लड़की मेहर बानो ने दावा किया है कि उसने हुमैरा असगर की बॉडी लेने के लिए क्लेम किया है। वो आज हुमैरा असगर का पूरे तरीके से अंतिम संस्कार करेंगी। 
 
webdunia
पाकिस्तान पुलिस के डीआईजी सैयद असद रजा ने बताया कि शव की हालत देखकर लगता है कि हुमैरा की मौत को कई हफ्ते हो चुके हैं। पुलिस को किसी भी तरह की जबरदस्ती या चोट के निशान नहीं मिले हैं इसलिए हत्या की संभावना को नकार दिया गया है। अब मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 
 
आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं हुमैरा 
हुमैरा पिछले एक साल से अपने फ्लैट का किराया नहीं दे रही थीं। एक्ट्रेस ने काफी समय से बिजली का बिल भी नहीं भरा था। 2024 में मकान मालिक ने हुमैरा के खिलाफ किराया न देने के लिए केस दर्ज कराया था। वह इंडस्ट्री से भी लगभग अलग-थलग हो गई थी। उनका अपने परिवार से भी कोई संपर्क नहीं था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप