पाकिस्तानी सेलेब्स को 24 घंटे के अंदर फिर लगा झटका, भारत में दोबारा‍ बैन हुए सोशल मीडिया अकाउंट

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (11:07 IST)
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बेहद तनाव आ गया था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। वहीं पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी भारत में बैन कर दिए गए थे। 
 
बीते दिन फवाद खान, माहिरा खान, मावरा होकैन और हानिया आमिर समेत कई पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट देश में एक्टिव नजर आने लगे थे। लेकिन सरकार ने इस पर फिर से एक्शन लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही इन्हें फिर से बैन कर दिया। 
 
भारत सरकार ने सभी पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद बैन लगा दिया था। पर इसके बावजूद पाकिस्तान के कुछ यूट्यूब चैनल अकाउंट्स, न्यूज चैनल्स और सेलेब्स के इंस्टा अकाउंट्स भारत में दिखने लगे थे।
 
अब पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को एक बार फिर बैन कर दिया गया है। पर इसे लेकर अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मालूम हो कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तगड़ा तनाव बढ़ गया।
 
भारत ने न सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर उसके आतंकी अड्डों को तबाह किया था, बल्कि पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में एंट्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया था। और तो और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के अलावा पाकिस्तानी टीवी शोज, चैनल्स और फिल्मों के अलावा 16 यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगा दिया था।
 
सबा कमर, मावरा होकैन, शाहिद अफरीदी जैसे कई पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट 2 जुलाई को नजर आने लगे थे। इसके अलावा हम टीवी, एआरव्हाई डिजिटल और हर पल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी एक्सेस हो रहे थे। लेकिन गुरुवार सुबह पाकिस्तान सेलेब्स के इंस्टा अकाउंट फिर से भारत में अवेलेबल नहीं है। 
 
आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट फिर से एक्टिव होने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने पाकिस्तानी सिलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तुरंत बैन लगाने के लिए कहा।
 
चिट्ठी में कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमलों में जिन भारतीयों ने जान गंवाई, उन्हें इज्जत दी जाए। पाकिस्तान को खुद से एकदम काट दिया जाए। इससे न तो हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा और ना ही देश की इकॉनमी पर। सिने असोशिएशन के मुताबिक, पाकिस्तानी हमले के बाद उसके कलाकारों और वहां के चैनल्स का भारत में नजर आना देश के शहीदों की बेइज्जती है।
 
इस कारण 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया गया, पर मेकर्स ने इसे विदेशों में रिलीज किया। FWICE ने दिलजीत दोसांझ के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की थी। यह भी मांग की गई थी कि दिलजीत की नागरिकता रद्द कर दी जाए और उनकी अन्य फिल्मों-गानों को भी भारत में बैन कर दिया जाना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फोर मोर शॉट्स प्लीज के फाइनल सीजन का हुआ ऐलान, जल्द प्राइम वीडियो पर होगा रिलीज

रणबीर कपूर की 'रामायण' की पहली झलक इस दिन आएगी सामने

महावतार नरसिम्हा की शूटिंग के दौरान कई क्रू मेंबर ने खाना छोड़ा नॉनवेज, डायरेक्टर ने किए दिलचस्प खुलासे

कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद इस एक्ट्रेस की बिगड़ गई थी हालत, बोलीं- लगा जैसे हार्ट अटैक आ गया...

रिवलिंग आउटफिट की वजह से ट्रोल होने के बाद खुशी मुखर्जी ने पढ़ी हनुमान चालीसा, बोलीं- मैं एक बंगाली ब्राह्मण हूं...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख