Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पलक तिवारी-ठाकुर अनूप सिंह की रोमियो एस3 का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें Movie Romeo S3 TV Premiere

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (15:56 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी और ठाकुर अनूप सिंह की फिल्म 'रोमियो एस3' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। 'रोमियो एस3' एक ऐसी एंटरटेनर है, जो दिल को छू जाती है। इसमें पलक तिवारी और ठाकुर अनूप सिंह, की जोड़ी लेकर आ रही है रोमांच, जज़्बात और परफॉर्मेंस का शानदार तड़का। 
 
फिल्म 'रोमियो एस3' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर शनिवार, 19 जुलाई को रात 10 बजे एंड पिक्चर्स पर होने जा रहा है। 'ज़िद्दी' और 'बिच्छू' जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों के निर्देशक गुड्डू धनोआ इस बार लेकर आए हैं एक ऐसी कहानी, जो गोवा के अंडरवर्ल्ड की अंधेरी गलियों से होते हुए सीधे दिल में उतरती है। एक निडर पुलिस अफसर और एक तेज तर्रार पत्रकार मिलकर लड़ते हैं एक ऐसे सिस्टम से, जिसमें हर मोड़ पर होता है डर, धोखा और साज़िश। 
 
webdunia
निर्देशक गुड्डू धनोआ कहते हैं, 'रोमियो एस3' में दमदार एक्शन, जोरदार टकराव और दिलकश पल हैं, लेकिन इसकी रूह में है एक इमोशनल कहानी। दो ऐसे लोग, जो सच के लिए लड़ रहे हैं, एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होकर भी एक जैसे जुनून से भरे हुए हैं। मैंने इस फिल्म में सिर्फ गोलियों की गूंज नहीं, बल्कि दिल की आवाज़ भी सुनानी चाही है। 
 
उन्होंने कहा, जब यह फिल्म एंड पिक्चर्स पर प्रीमियर होगी, तो मैं चाहता हूं कि हर दर्शक हर पंच, हर खामोशी और हर धड़कन को महसूस करें। एक्शन हमेशा मेरी ताकत रहा है, लेकिन इस बार मैं यह दिखाना चाहता था कि जब चारों ओर बंदूकें और गैंगस्टर्स हों, तब भी प्यार और भावना सबसे बड़ा धमाका कर सकती है।
 
webdunia
ठाकुर अनूप सिंह कहते हैं, 'संग्राम सिंह शेखावत' का किरदार निभाना मेरे करियर का सबसे इंटेंस अनुभव रहा है। रोमियो एक ऐसा किरदार है, जो अधूरा है, जज़्बाती है, और एक ऐसी मोहब्बत में फंसा है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। पलक तिवारी के साथ काम करना फ्रेश और एनर्जेटिक था। हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने हर सीन को और भी रियल बना दिया।
 
इस फिल्म में सब कुछ है- फुल ऑन एक्शन, दिल छूने वाले इमोशन, रोमांस और ऐसा एंटरटेनमेंट जो शुरू होने के बाद ज़रा भी नहीं थमता। 'रोमियो एस3' एक ऐसी कहानी है, जो आपको स्क्रीन से बांधकर रखेगी और हर पल दिल के और करीब आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैयारा की रिलीज से पहले अनीत पड्डा ने लिखा भावुक नोट, मैं एक इंसान से मिली जिसका नाम मोहित सूरी था...