Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बिग बॉस' का ऑफर ठुकरा चुकी हैं सलमान खान की ये एक्ट्रेस, बोलीं- बेकार बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (15:13 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के हर सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस शो में सेलेब्स आने को बेकरार रहते है। लेकिन कुछ ऐसे भी है जो बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुके हैं। इन्हीं में से एक सलमान खान संग फिल्म 'वीर' से डेब्यू करने वाली जरीन खान भी हैं। 
 
जरीन खान भले ही 2021 के बाद से स्क्रीन पर दिखाई नहीं दी हो, लेकिन वह 'बिग बॉस' के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस शो में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया था। जरीन ने कहा कि वह कभी भी ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। 
 
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जरीन खान ने बिग बॉस को लेकर कहा, मुझे वो शो बहुत पसंद है। बीच में मैंने शायद सिर्फ दो-तीन सीजन ही मिस किए हों, लेकिन मैं उसे देखती हूं। 
 
शो का ऑफर ठुकराने को लेकर जरीन ने कहा, सबसे पहले तो मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, इसलिए मैं खुद को तीन महीने के लिए कहीं अलग करके रहने के बारे में सोच भी नहीं सकती। मुझे नहीं लगता कि मेरा घर मेरे बिना चल पाएगा, मैं आर्थिक रूप से बात नहीं कर रही हूं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे 10 हजार चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर मैं एक दिन के लिए भी बाहर जाती हूं, तो मैं अपनी मां को पांच-सात बार फोन करके उनकी सेहत और दूसरी चीजों के बारे में पूछती हूं। तो, यही सबसे पहला फैक्टर है।
 
जरीन ने आगे कहा, दूसरी बात, मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सारे लोगों के साथ एक घर में रह सकती हूं जिन्हें मैं नहीं जानती। मैं दोस्त बनाने में समय नहीं लगाती, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कितनी सहज रहूंगी। इसके अलावा, एक बड़ा कारण यह है कि बेकार बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती। मैं दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। मेरा हाथ उठ जाएगा, फिर मुझे बाहर ही फेंक देंगे। इसलिए, बेहतर है कि मैं न जाऊं। मैं जानती हूं कि मेरा हाथ उठ जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मटन, चिकन और शराब... भारत के वो मंदिर जहां सावन में भी चढ़ता है मांस और मदिरा का प्रसाद