'आश्रम 3' को लेकर प्रकाश झा बोले- विशुद्ध रूप से मनोरंजक वेब शो

Webdunia
शुक्रवार, 27 मई 2022 (12:33 IST)
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'आश्रम' के तीसरे सीजन में ईशा गुप्ता भी बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की शूटिंग के दौरान जमकर बवाल मचा था। सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा पर कई आरोप लगे थे।

 
अब प्रकाश झा ने कहा कि आश्रम में किसी धर्म जाति अथवा देवी-देवताओं का कोई जिक्र नहीं है और इसका निर्माण विशुद्ध रूप से मनोरंजन और समाज में व्याप्त बुराइयों को उजागर करने के मकसद से किया गया है। आश्रम 3 के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आये प्रकाश झा ने कहा कि 16 करोड़ यूज़र्स द्वारा देखा और पसंद किया गया यह शो दर्शकों के बीच जबर्दस्त हिट रहा है और भारतीय ओटीटी पर अब तक की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी बन गया है।
 
उन्होने इस बात से इनकार किया कि आश्रम किसी खास धर्म संस्कृति को निशाने पर लेकर बनाया गया है। झा ने कहा, वेब शो 'आश्रम' में कहीं भी धर्म, हिन्दू का नाम भी नहीं लिया गया है। किसी भी देवी देवता की चर्चा भी नहीं की गई है। किसी भी तरह के धार्मिक रीति-रिवाजों की बात भी नहीं की गई है। बाबा निराला का किरदार किसी धर्म का नहीं है। आश्रम एक प्राचीन परंपरा है, जिसका सभी सम्मान करते हैं।
 
(Photo : Instagram/MX Player)
फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्हे अब तक इस वेब सीरीज की शूटिंग में एक वाक्ये के छोड़ कर कोई बाधा सामने नहीं आई। उन्होंने बताया कि भोपाल में एक बार एक घंटे के लिए कुछ तत्वों ने व्यवधान खड़ा करने की कोशिश की थी। कुछ लोग आए उनसे संवाद करने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने बात करने के बजाय कांच वगैरह तोड़ दिए और चले गए।
 
प्रकाश झा ने कहा कि उनकी ज्यादातर फिल्में सामाजिक बुराई को उजागर करने के संदर्भ में होती है। उनकी हर फिल्म में एक संदेश होता है कि समाज में एक खराब व्यक्ति के सामने कई अच्छे लोग खड़े होते हैं। यह सबको पता है कि सच कभी पराजित नहीं होता और उसकी हमेशा जीत होती है।
 
वेब सीरीज के बारे में उन्होंने कहा कि बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल पहले से ज्यादा तेजतर्रार और शातिर अवतार में वापसी कर रहे हैं, जो अपने हिसाब से हर नियम तय करते हैं और सत्ता के भूखे हैं। इस शो को बनाने से पहले बहुत रिसर्च की गई थी और अब जब यह शो जल्द आ रहा है, तो मुझे उम्मीद है कि सभी इसे पसंद करेंगे।
 
इस शो में एक समर्पित पुलिस ऑफिसर उजागर सिंह का रोल निभा रहे दर्शन कुमार ने कहा, मैं जानता हूं कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और इसलिए हमने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए वाकई बहुत मेहनत की है। 'एक बदनाम... आश्रम सीज़न 3' एक मनोरंजक शो होने की हर जरूरत पूरी करता है, जिसमें राजनीति, अपराध और ड्रामा का बेमिसाल मिश्रण है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कॉमेडी का तड़का लगाने फिर आ रहे कपिल शर्मा, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

बिपाशा बसु का बढ़ा वजन देख शॉक्ड हुए फैंस, यूजर्स बोले- ये मेरी अनुराधा नहीं हो सकतीं...

जाह्नवी कपूर का विंटेज लुक, ब्लैक ब्यूटी बन मचाया इंटरनेट पर तहलका

टॉपलेस होकर तारा सुतारिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, पर्दे में लिपट कराया बोल्ड फोटोशूट

राजेश रोशन नहीं बनना चाहते थे संगीतकार, अमिताभ बच्चन को दिया था पहली बार गाने का मौका

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख