प्राइम वीडियो की नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय का मजेदार ट्रेलर रिलीज

WD Entertainment Desk
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (12:59 IST)
पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' के मेकर्स ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी एक और कहानी 'ग्राम चिकित्सालय' लेकर आए है। इस सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो ने ओरिजिनल ड्रामा सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' का हास्यपूर्ण और दिल को छू जाने वाला ट्रेलर लॉन्च किया है। 
 
यह ओरिजिनल सीरीज द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले निर्मित है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है। सीरीज़ को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है तथा इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर 9 मई को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा।
 
'ग्राम चिकित्सालयऐ एक ड्रामा है, जो एक एक शहरी डॉक्टर, डॉ. प्रभात की यात्रा को दर्शाता है, जिसमें वो एक दूर-दराज़ के गांव भटकंडी के लगभग बंद हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने की चुनौती को स्वीकार करता है। इस सीरीज़ में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
ग्राम चिकित्सालय का ट्रेलर दर्शकों को डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) की अव्यवस्थित लेकिन मनमोहक दुनिया की एक झलक दिखाता है, जहां वह गांव भटकंडी की जिंदगी में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। यह ट्रेलर दर्शाता है कि कैसे एक योग्य डॉक्टर की चिकित्सकीय जानकारी हर कदम पर परीक्षा के दौर से गुजरती है—कभी ग्रामीणों की शंका, कभी दवाओं की कमी, तो कभी स्थानीय राजनीति की उलझनें। 
 
इन तमाम मुश्किलों के बीच डॉ. प्रभात ग्रामीणों का भरोसा जीतने और अपनी उपयोगिता सिद्ध करने की भी चुनौती स्वीकार करता है। ग्राम चिकित्सालय छोटे शहरों के संघर्ष, जज़्बे और मानवीय रिश्तों की ताकत को एक नए और ताजगी भरे नजरिए से पेश करने का वादा करता है। 
 
अमोल पाराशर ने कहा, डॉ. प्रभात का किरदार निभाना मेरे लिए उन दुर्लभ अनुभवों में से एक रहा है, जो कैमरा बंद होने के बाद भी आपके साथ बना रहता है। ग्राम चिकित्सालय की मूल भावना एक डॉक्टर के समर्पण की गहराई से पड़ताल करती है, जो उस समुदाय की सेवा करना चाहता है, जहां से उसे लगातार प्रतिरोध झेलना पड़ता है। 
 
उन्होंने कहा, यह सीरीज हल्के-फुल्के क्षणों और भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से पिरोती है, जिससे एक ऐसी कहानी बनती है जो दर्शकों के दिल को छू जाएगी। मैं बेहद उत्साहित हूं कि दर्शक डॉ. प्रभात की इस यात्रा को देखेंगे—जिसमें उनकी चुनौतियां, उनकी जीत, और वह पहला मरीज़ पाने की जद्दोजहद शामिल हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ के लेट पहुंचने की असली वजह आई सामने, ऑर्गेनाइजर्स ने बताया पूरा सच!

जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद संजय दत्त ने गिफ्ट की थी कुरान और गीता, अमीषा पटेल ने किया खुलासा

जानिए कौन थे दादा साहब फाल्के, जिनके नाम पर दिया जाता है भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार

ऋषि कपूर की 10 फिल्में जो देखी जा सकती हैं बार-बार

रणबीर कपूर ने बताया कि वे पापा ऋषि कपूर की इस फिल्म का रीमेक करना चाहते हैं

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

अगला लेख