'पृथ्वीराज' एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर बोलीं- लड़कियों के अधिकारों को लेकर लोगों का मुखर होना जरूरी

Webdunia
गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (16:30 IST)
मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर बहुप्रतीक्षित हिस्टोरिकल फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें वो अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में वह राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।

 
मानुषी छिल्लर, 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद से ही लड़कियों के लिए समान अधिकार को लेकर मुखर रही हैं। वह लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे जागरूक करने के लिए एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के प्रोजेक्ट शक्ति को लीड कर रही हैं। इसके अलावा वे यूनिसेफ के कई अभियानों से भी जुड़ी रही हैं। 
 
मानुषी सोशल मीडिया का इस्तेमाल लड़कियों के अधिकारों को लेकर मुखर होने की जरूरत के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कर रही हैं। मानुषी कहती हैं, मेरा मानना है कि पुरुषों और महिलाओं का लड़कियों के अधिकारों को लेकर मुखर होना जरूरी है। यह एक सच्चाई है कि महिलाओं को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। 
 
उन्होंने कहा, महिलाओं को पावर अपने हाथों में लेना होगा और इस धारणा को आकार देना होगा कि एक लड़की को खुद को किस तरह देखना चाहिए। ये अवसरों और रूढ़ियों से भरी दुनिया है जो बेहतर भविष्य और बेहतर जिंदगी के लिए बेड़ियों का काम करती है। यह उन रूढ़ियों को तोड़ने का वक्त है।
 
मानुषी ने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एडवोकेसी को आर्ट के साथ मिला दिया है। वह इंटरनेट पर लड़कियों से इस बात को लेकर आज़ादी के साथ खुद व्यक्त करने की अपील कर रही हैं कि एक लड़की होने के नाते वे कैसा महसूस करती हैं और अपने अधिकारों के लिए कैसे मुखर होना चाहेंगी।
 
मानुषी छिल्लर कहती हैं, मैं हमेशा से लड़कियों के लिए समान अधिकारों को लेकर मुखर रही हूं और अंरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैं इस मुद्दे पर अधिक से अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करूंगी। मैं दुनिया को यह दिखाने के लिए साथी क्रिएटिव लोगों के साथ जुड़ना चाहती हूं कि समान अधिकारों को लेकर हम कैसा महसूस करते हैं, और महिला के तौर पर कैसा महसूस करना चाहते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कॉमेडी का तड़का लगाने फिर आ रहे कपिल शर्मा, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

बिपाशा बसु का बढ़ा वजन देख शॉक्ड हुए फैंस, यूजर्स बोले- ये मेरी अनुराधा नहीं हो सकतीं...

जाह्नवी कपूर का विंटेज लुक, ब्लैक ब्यूटी बन मचाया इंटरनेट पर तहलका

टॉपलेस होकर तारा सुतारिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, पर्दे में लिपट कराया बोल्ड फोटोशूट

राजेश रोशन नहीं बनना चाहते थे संगीतकार, अमिताभ बच्चन को दिया था पहली बार गाने का मौका

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख