जब प्रियंका चोपड़ा की मां के साथ लंच पर गए निक जोनास, तो एक्ट्रेस ने इस वजह से करवाई जासूसी

Webdunia
गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (12:41 IST)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी बुक 'अनफिनिश्ड' को लेकर चर्चा में हैं। इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया है। 'अनफिनिश्ड' में प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के बारे में भी बताया है।

 
इस किताब में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वो किस तरह निक की जासूसी करवा चुकी हैं। प्रियंका ने बताया कि जब उनका और निक का रिश्ता नया था तब वो भारत आकर उनका घर देखना चाहते थे और एक्ट्रेस की मां से मिलना चाहते थे। इसे लेकर प्रियंका काफी एक्साइटेड तो थी हीं साथ ही नर्वस भी थीं।
 
निक भारत आए और उन्हें मुंबई पसंद आया लेकिन प्रियंका को चिंता थी कि जब वो काम पर जाएंगी, तब निक क्या करेंगे? इसपर निक ने कहा कि वो उनकी मां मधु चोपड़ा को बाहर डिनर पर ले जाएंगे, लेकिन इसने प्रियंका की चिंता कम नहीं की बल्कि और बढ़ा दी।
 
अपनी किताब में प्रियंका ने लिखा, कुछ लोगों को लग सकता है कि कितना स्वीट है। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगा और इसने मेरी चिंता बढ़ा दी। वो मेरी मां को अकेले लंच पर क्यो लेकर जाएगा? वो मेरे बारे में क्या बात करेंगे? क्या उन दोनों में से कोई ऐसी बात करेंगा जिससे मुझे शर्मिंदा होना पड़े?
 
प्रियंका ने बताया कि उन्होंने किस तरह अपने होने वाले पति निक की जासूसी करवाई। उन्होंने लिखा, उस दोपहर मैं करीब 20 लोगों के साथ मीटिंग में थी और यह सोचना बंद नहीं कर पा रही थी कि उस पल में निक और मेरी मां क्या कर रहे होंगे।
 
अब सस्पेंस को और बरकरार नहीं रख सकती, मैंने अपनी सिक्योरिटी टीम के एक सदस्य को उस रेस्टोरेंट में तस्वीरें लेने के लिए भेजा, जहां वो गए थे। हां, उनकी जासूसी के लिए। ताकि अपने क्वांटिको स्किल्स को इस्तेमाल कर उनकी बॉडी लैंग्वेज से पता लगा सकूं।
 
बता दें कि निक मधु चोपड़ा को लंच पर इसलिए लेकर गए थे ताकि उनसे प्रियंका से शादी करने की इजाजत मांग सकें। प्रियंका और निक ने मई, 2018 में एक- दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके बाद अगस्त, 2018 में मुंबई में दोनों का रोका हुआ और इसी साल दिसंबर में दोनों ने शादी कर ली। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरें वायरल

फेफड़ों में भर जाता था पानी, अरुणा ईरानी ने बताया अंतिम दिनों में कैसा था मनोज कुमार का हाल

इस वजह से शाहरुख खान से खफा हो गए थे मनोज कुमार, ठोंक दिया था 100 करोड़ की मानहानि का केस

पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन, 60 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सेक्स को लेकर नीना गुप्ता का बेबाक बयान, बोलीं- भारत की 95 प्रतिशत महिलाओं को नहीं पता...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख