Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Radhe vs Laxmmi Bomb: फॉक्स स्टार स्टूडियोज से नाराज हुए थिएटर मालिक, बोले- ‘आपने हमारी होली खराब की, अब हम आपकी ईद खराब करेंगे’

Advertiesment
हमें फॉलो करें Radhe vs Laxmmi Bomb: फॉक्स स्टार स्टूडियोज से नाराज हुए थिएटर मालिक, बोले- ‘आपने हमारी होली खराब की, अब हम आपकी ईद खराब करेंगे’
, बुधवार, 11 मार्च 2020 (16:10 IST)
टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘बागी 3’ रिलीज हो चुकी है। लेकिन दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई थिएटर्स में अब भी ‘मरजावां’ और ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवेल’ जैसी पुरानी फिल्में फिर से दिखाई जा रही हैं। दरअसल, दिल्ली-यूपी क्षेत्र के कई सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स थिएटर मालिकों ने ‘बागी 3’ को थिएटर में नहीं दिखाने का फैसला किया है। लेकिन थिएटर मालिकों ने इस हफ्ते रिलीज हुई सबसे बड़ी रिलीज को थिएटर में नहीं दिखाने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? इसका जवाब हम आपको देते हैं।

‘बागी 3’ फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्दारा बनाई गई है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ भी फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्दारा बनाई जा रही है, जो इसी साल ईद पर रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर सलमान खान की ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के साथ होने वाली है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईद पर ‘राधे’ के साथ बॉक्स ऑफिस मुकाबले को ध्यान में रखते हुए फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने एसएस सिनेमा को ऑफर दिया कि यदि वे चाहते हैं कि ‘बागी 3’ उनके सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में रिलीज हो तो इसके लिए उन्हें ईद पर ‘लक्ष्मी बम’ को 4 शो देने होंगे। बता दें, दिल्ली-यूपी के लगभग 50 सिंगल स्क्रीन सिनेमा और कई मल्टीप्लेक्स का नियंत्रंण एसएस सिनेमा के पास है।

लेकिन फॉक्स स्टार स्टूडियोज के इस ऑफर को एसएस सिनेमा ने ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि यदि उन्हें ईद पर अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ नहीं मिली तो भी उनके पास सलमान खान की ‘राधे’ होगी। वे जानते थे कि इस फैसले से उन्हें होली पर काफी नुकसान होगा लेकिन वह एक मजबूत संदेश देना चाहते थे।
 

दिल्ली-यूपी क्षेत्र के एक इग्जिबिटर ने बताया कि इग्जिबिटर्स ऐसी ब्लैकमेलिंग से अब तंग आ चुके हैं। हम इग्जिबिटर्स समझते हैं कि दोनों ही फिल्में बहुप्रतिक्षित हैं और बड़ी संख्या में दर्शक जुटाने का दम रखती है इसलिए हम अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ और सलमान की ‘राधे’ को दो-दो शो देना चाहते थे। लेकिन अब हमने फैसला किया है कि हम सिर्फ ‘राधे’ को ही दिखाएंगे, ‘लक्ष्मी बम’ को एक भी शो नहीं देंगे। इतना ही नहीं, हम इस लड़ाई में और अधिक इग्जिबिटर्स को लाने की योजना भी बना रहे हैं।”

अगर फॉक्स स्टार स्टूडियोज अपने ऑफर में कुछ बदलाव कर दे और ‘बागी 3’ को सिंगल स्क्रीन्स पर वीकडेज में दिखाना चाहें तो क्या थिएटर मालिक भी अपना फैसला बदल देंगे। इस पर इग्जिबिटर ने गुस्से में कहा, ‘‘कोई चांस नहीं है। हम फॉक्स स्टार स्टूडियोज को सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि आपने हमारी होली खराब की, अब हम आपकी ईद खराब करेंगे।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या Yes Bank पर आए संकट के लिए अर्जुन कपूर हैं जिम्मेदार?